रुद्रपुर: पहाड़ में वेल्डिंग करने वाला वेल्डर बना स्मैक का सौदागर
पहाड़ों में स्मैक सप्लाई का लेता था ठेका, अधिक पैसा कमाने की चाह ने बनाया तस्कर
मनोज आर्या, रुद्रपुर, अमृत विचार। एसटीएफ और पुलभट्टा पुलिस द्वारा गिरफ्तार अंतरराज्यीय स्मैक सौदागर मुस्ताक स्मैक के काले कारोबार में आने से पहले चंपावत में वेल्डिंग का काम करता था और अधिक पैसा कमाने की चाह ने उसे अंतर्राज्यीय स्मैक तस्कर बना दिया। आरोपी पर्वतीय इलाकों में स्मैक सप्लाई का ठेका भी लेने लगा।
बरा चौकी प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि जब आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह वेल्डर है और कुछ साल पहले उसने मनिहारी गोट टनकपुर चंपावत में वेल्डिंग की दुकान खोली थी। काफी समय तक वेल्डिंग का काम भी किया।
दो साल पहले वह पीलीभीत अपने गांव आया था। जहां उसकी मुलाकात स्मैक सप्लायर से हुई और उसने पहाड़ों पर स्मैक सप्लाई करने व अधिक पैसा कमाने का प्रलोभन दिया। जिसके बाद वह शुरुआती दौर में कम मात्रा में स्मैक ले जाकर बेचता था और वेल्डिंग का काम शुरू करने लगता था।
मगर धीरे-धीरे जब इसमें ज्यादा मुनाफा होने लगा। इसके बाद उसने बड़ी मात्रा में स्मैक लाकर बेचनी शुरू कर दी। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पकड़ी गई स्मैक उसकी अब तक की सबसे बड़ी खेप थी, क्योंकि पर्वतीय इलाके से वह काफी वाकिफ है और उसे आसानी से ठिकाने लगा सकता था।
बदला विवेचक, होगी संपत्ति की पड़ताल
प्रदेश की सबसे बड़ी स्मैक बरामदगी का खुलासा करते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने विवेचक को बदलकर किसी और को देने का आदेश जारी किया। बता दें कि जब एसएसपी को पता चला कि प्रकरण की जांच कोई दूसरे दरोगा कर रहे हैं तो उन्होंने सीओ किच्छा को इसकी जांच किसी तेजतर्रार दरोगा को देने का आदेश दिया। साथ ही कहा कि जांच में आरोपी की संपत्ति को चिह्नित कर उसके ध्वस्तीकरण और जब्तीकरण की कार्रवाई की जाए।
कौन है अकबर, सरगर्मी से तलाश शुरू
प्रदेश की सबसे बड़ी स्मैक बरामदगी के आरोपी मुस्ताक की गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि अकबर नाम का एक व्यक्ति उसे सस्ते दामों पर स्मैक मुहैया करता है और खुद भी रुद्रपुर, किच्छा, सितारगंज, खटीमा आदि इलाकों में युवाओं को महंगे दामों पर बेचता है। अक्सर अकबर ही उसे सीमावर्ती इलाकों पर बुलाकर खेप पहुंचाता था। आरोपी से पूछताछ के बाद नाम सामने आने पर अब पुलिस ने अकबर की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: रुद्रपुर: एसटीएफ-पुलभट्टा पुलिस ने दबोचा अंतरराज्यीय स्मैक सौदागर
