लखनऊ में CM आवास के पास हुई बड़ी घटना, मां ने अपने दो बच्चों को उतारा मौत के घाट - खुद फंदे पर झूली     

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी में सीएम आवास के पास एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। थाना गौतमपल्ली के मार्टिनपुरवा इलाके में गुरुवार रात एक मां ने पहले अपने दो मासूम बच्चों की हत्या की और इसके बाद खुद भी फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है कि जब महिला का पति रवि सिंह काम पर गया हुआ था तब उसकी पत्नी सौम्या ने 3 साल के बेटे विराट और डेढ़ साल की बेटी अंशु को पहले फंदे पर लटकाया, इसके बाद खुद गले में फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली।

बता दें कि बिहार के मुज्जफ्फरपुर का रहने वाला रवि सिंह अपनी बीवी और बच्चों के साथ मार्टिनपुरवा में किराए के मकान में रहता है और  एक होटल में वेटर का काम करता है। गुरुवार देर रात करीब 12:30 बजे जब वह होटल से वापस अपने घर पहुंचा तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। इसके बाद उसने अपनी पत्नी सौम्या को पुकारकर दरवाजा खोलने के लिए कहा, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद रवि ने अपने बच्चों का नाम पुकारा। फिर भी अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। ऐसे में रवि घबरा गया और जोर जोर से दरवाजा पीटने लगा। वहीं आवाज सुनने के बाद आस पास के पड़ोसी इकट्ठा हो गए। पड़ोसियों ने जब खिड़की से कमरे में झांका, तो देखा कि सौम्या का शव बच्चों के साथ फंदे से लटकता मिला।

13 (83)

इसके बाद रवि ने इस घटना की सूचना गौतमपल्ली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर रवि की पत्नी सौम्या और उसके दोनों बच्चों के शव को फंदे से उतारा। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। किस वजह से महिला ने बच्चों को फंदे में लटकाकर खुदकुशी की। इसकी पुलिस जांच की जा रही है। वहीं पत्नी सौम्या और बच्चों की मौत से उसका पति रवि काफी सदमे में है और इस वजह से अभी कुछ भी बताने की हालत में नहीं है।

ये ही पढ़ें -मानसून सत्र: सीएम योगी ने शिवपाल पर कसा तंज, तो बोले अखिलेश- मुख्यमंत्री जी मेरे चाचा से ट्यूशन लें

संबंधित समाचार