प्रयागराज : उम्रकैद की सजा के खिलाफ दाखिल पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की अर्जी सुनवाई के लिए स्वीकार्य

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, प्रयागराज । कांग्रेस नेता अजय राय के भाई अवधेश राय की हत्या में मिली उम्रकैद की सजा के खिलाफ दाखिल पूर्व बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की अर्जी को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनवाई के लिए मंजूर करते हुए कोर्ट ने निचली अदालत से रिकॉर्ड तलब किया है। मामले की अगली सुनवाई 13 सितंबर को सूचीबद्ध की गई है।

मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति केजे ठाकर और न्यायमूर्ति उमेश चंद्र शर्मा की खंडपीठ में हुई। याचिका में जिला अदालत के फैसले को चुनौती देते हुए सजा को रद्द किए जाने की अपील की गई थी। मुख्तार अंसारी की तरफ से उनके वकील उपेंद्र उपाध्याय ने बहस की।

मालूम हो कि वाराणसी की स्पेशल एमपी/ एमएलए कोर्ट ने इसी साल पांच जून को मुख्तार अंसारी को अवधेश राय हत्याकांड में हत्या का दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा दी थी। तीन अगस्त 1991 को वाराणसी के चेतगंज इलाके में अवधेश राय की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। कांग्रेस नेता अजय राय इस हत्याकांड में खुद ही वादी और गवाह थे।

ये भी पढ़ें - सीतापुर : नैमिष पर्यटन कारीडोर और पार्किंग की तैयारियां हुई तेज, योजनाओं को अमली जामा पहनाने में जुटा प्रशासन

संबंधित समाचार