कानपुर : पुलिस कमिश्नरेट ने 312 नाम की सूची की तैयार, दागी पुलिसकर्मी, अधिवक्ता एवं पत्रकार शामिल, लगे ये आरोप

कानपुर : पुलिस कमिश्नरेट ने 312 नाम की सूची की तैयार, दागी पुलिसकर्मी, अधिवक्ता एवं पत्रकार शामिल, लगे ये आरोप

अमृत विचार, कानपुर । जिले के दागी पुलिसकर्मियों, अधिवक्ताओं और पत्रकारों की सूची पुलिस कमिश्नरेट कानपुर ने तैयार कर ली है। सूची में कुल 312 नाम हैं। इन सभी के खिलाफ चार से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। गंभीर आरोप पाए जाने वाले दागियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी जिसकी रिपोर्ट पुलिस कमिश्नर को सौंप दी गई है। यह जानकारी संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने दी है।

संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि कमिश्नरेट के चारों जोन सेंट्रल, दक्षिण, पूर्वी, पश्चिम के थानेदारों को दागी पुलिसकर्मियों, अधिवक्ताओं, और पत्रकारों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए थे। इसके साथ ही उन्होंने अपने कार्यालय में एंटी ब्लैकमेलिंग और भूमाफिया सेल का गठन किया था। शहर के सभी थानेदारों ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। दागियों के खिलाफ अधिकतर जमीन कब्जाने, ब्लैकमेल करने, अपहरण, हत्या, मारपीट, धमकी देने समेत अन्य मामले दर्ज हैं। सूची में कुल 312 नाम हैं, जिनमें 171 अधिवक्ता, 90 पुलिसकर्मी और 51 पत्रकार शामिल हैं। जिन दागियों के खिलाफ चार से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, उन पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। अगर उनके पास शस्त्र लाइसेंस है तो उसे निरस्त भी कराया जाएगा।

पूर्वी में अधिवक्ता और दक्षिण में पत्रकार ज्यादा

संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि 71 अधिवक्ताओं पर पूर्वी जोन के चकेरी थाने में चार से अधिक मामले दर्ज हैं। वहीं 90 में से 39 पुलिसकर्मियों पर एक से ज्यादा एफआईआर हैं। जबकि 51 पत्रकारों में से दक्षिण जोन में ही 25 ऐसे पत्रकार हैं, जिन पर चार से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन सभी दागी लोगों की एफआईआर की समीक्षा शुरू कर दी है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। दागी पुलिसकर्मियों, अधिवक्ताओं व पत्रकारों की सूची तैयार कर ली गई है। उनके खिलाफ दर्ज मुकदमों की समीक्षा की जा रही है।

आनंद प्रकाश तिवारी, संयुक्त पुलिस आयुक्त

ये भी पढ़ें - बाराबंकी : बाढ़ पीड़ितों को बांटे गए खाने-पीने के पैकेट

ताजा समाचार

Ayodhya Weather: पांचे घंटे तक बूंदाबांदी, खिली धूप तो मिली राहत, शाम होते ही छाया कोहरा
Chitrakoot में भैंस ने वृद्ध को रौंदकर मार डाला: नगाड़े की धुन पर बिदकी भैंस, रस्सी तोड़कर युवक पर सींगों व पैरों से किया हमला
मित्रसेन यादव ने हमेशा गरीबों और मजलूमों के लिए कार्य किया: अवधेश प्रसाद
शाहजहांपुर: कातिल चाइनीज मांझे की तलाश में खंगाली दुकाने, बड़ी तादात में किया गया सीज
प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर 1.22 लाख ने किए रामलला के दर्शन, दूसरे दिन भी उमड़ा रेला, अनुराधा पौडवाल ने भजनों से किया आनंदित
Kannauj हादसा: निर्माणाधीन वेटिंग हाल ढहने की जांच शुरू, अफसरों ने जांचा भूतल, घायलों से भी हादसे की वजह समझने की कोशिश