नैनीताल घूमने पहुंचे पर्यटक की Heart attack से मौत

नैनीताल घूमने पहुंचे पर्यटक की Heart attack से मौत

नैनीताल, अमृत विचार। नैनीताल घूमने के लिए पहुंचे पर्यटक की होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 
इंदौर मध्यप्रदेश निवासी नितिन जैन अपने परिवार के साथ बुधवार को नैनीताल घूमने आया था। वह अपने परिवार के साथ मल्लीताल स्थित एक होटल में ठहरा था।

इधर बृहस्पतिवार को सुबह नितिन के सीने में तेज दर्द हुआ। जब उसने परिजनों को इसकी सूचना दी तो परिजनों ने होटल कर्मियों से मदद मांगी। इस दौरान वह बेहोश हो गया। आनन फानन में परिजन होटल कर्मियों के साथ उसको बीडी पांडे अस्पताल ले आए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

चिकित्सकों के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला हृदयघात का है। एसआई अविनाश मौर्य ने बताया कि पंचनामे के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।