पंतनगर: अखिल भारतीय पंतनगर किसान मेला 6 से 9 अक्टूबर तक होगा

जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने 114वें मेले की शुरू की तैयारियां

पंतनगर: अखिल भारतीय पंतनगर किसान मेला 6 से 9 अक्टूबर तक होगा

पंतनगर, अमृत विचार। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर ने 114वें आखिल भारतीय किसान मेला एवं विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजन के लिए रोड मैप तैयार कर लिया है।

मेले को भव्य बनाने के लिए कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान की अध्यक्षता में किसान मेला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित हुई। इसमें इसमें विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन को समितियों का गठन कर दायित्वों का बंटवारा, किसान गोष्ठी में वैज्ञानिकों के व्याख्यान, विभिन्न शोध केन्द्रों पर किसानों का भ्रमण, प्रगतिशील कृषकों को सम्मान, स्टॉल धारकों को पुरस्कार वितरण, मेले के सफल आयोजन को प्रस्तावित बजट इत्यादि पर चर्चा हुई।


बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 114वां अखिल भारतीय किसान मेला एवं विज्ञान प्रदर्शनी 6 से 9 अक्टूबर को विश्वविद्यालय में आयोजित किया जायेगा। कुलपति डॉ. चौहान ने इस बात पर बल दिया कि किसानों को उत्तम बीजों के विक्रय के दौरान कोई कठिनाई नहीं हो। मेले में आने वाले कृषकों के ठहरने की समुचित व्यवस्था हो।

उन्होंने कहा कि कृषि और किसान की दशा व दिशा बदलने में उन्नत बीजों और नई तकनीक का विशेष महत्व है। इसे दृष्टिगत रखते हुए इस किसान मेले के माध्यम से आम किसान तक इस मेले का लाभ पहुंचाना चाहिए। इसके साथ ही मोटे अनाज जो कि दैनिक भोजन के लिए महत्वपूर्ण हैं।

इसके उत्पादन एवं विपणन की ओर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उत्तराखंड जैसे राज्य में मोटे आनाज का उत्पादन वैश्विक बाजार के दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण होगा। बैठक का संचालन समिति के सदस्य सचिव एवं निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. जेपी जायसवाल ने किया। बैठक में किसान मेला के सलाहाकार समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: किच्छा: पुलिस ने बलात्कार के आरोपी को किया गिरफ्तार