संभल: महिला की मौत पर परिजनों का हंगामा, अस्पताल सील
अलीगढ़ में ऑपरेशन के बाद गुन्नौर के अस्पताल में भर्ती की गई महिला, हालत बिगड़ी तो फिर अलीगढ़ भेजा, वहां महिला की हुई मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप, नोडल अधिकारी ने की कार्रवाई
अस्पताल पर सील लगाते नोडल अधिकारी विरास यादव।
संभल/गुन्नौर, अमृत विचार। गुन्नौर में परिजनों ने महिला की मौत मामले को लेकर हेल्थ केयर में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। हालांकि पुलिस ने मामले को रफा दफा कर दिया लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने संज्ञान लिया। स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी ने अवैध रूप से चलाए जा रहे हेल्थ केयर को सील कर दिया।
गुन्नौर के बुध बाजार निकट पास स्थित लक्ष्मी हेल्थ केयर में मुहल्ला जुलेपुरा निवासी पन्नालाल पत्नी कमलेश को लेकर पहुंचा तो बताया गया कि कि पेट का आपरेशन होगा। हेल्थ केयर के डॉक्टर ने महिला का आपरेशन अलीगढ़ में कराने के बाद अपने अस्पताल में ही शिफ्ट करा लिया। चार दिन बाद बुधवार को कमलेश की हालत बिगड़ने लगी। जब कमलेश को डॉक्टर ने एंबुलेंस से अलीगढ़ भेज दिया।
अलीगढ़ के प्राइवेट अस्पताल में कमलेश को भर्ती किया गया लेकिन हालत खराब होने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर ने कमलेश को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद महिला का शव लेकर परिजन देर रात गुन्नौर के हेल्थ केयर पर पहुंचे। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया।
सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची लेकिन मामले को रफा दफा करा दिया गया। मामले का संज्ञान लेकर देर रात नोडल अधिकारी डॉ.विरास यादव ने मौके पर पहुंचकर हेल्थ केयर को सील कर दिया। नोडल अधिकारी ने बताया कि महिला की मौत मामले को लेकर हेल्थ केयर को सील किया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं गुरुवार को परिजनों ने महिला के शव को अंतिम संस्कार कर दिया।
ये भी पढ़ें:- Myanmar: रोहिंग्या शरणार्थियों को ले जा रही नाव बंगाल की खाड़ी में पलटी, 17 लोगों की मौत... 30 लापता
