लखनऊ : कठौता वाटर प्लांट की ग्रिड चालू होने में लग गये पांच घंटे
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी स्थित कठौता वाटर प्लांट की ग्रिड फेल हो गई। जिससे जलकल विभाग के अधिकारियों की परेशानी बढ़ गई। बताया जा रहा है कि बीती रात बिजली कटौती के चलते करीब पांच घंटे तक समस्या बनी रही। कड़ी मशक्कत के बाद अधिकारी ग्रिड चालू कराने में सफल रहे हैं।
दरअसल, कठौता झील से 50 हजार से अधिक घरों में पानी जाता है। विशेषकर इन्दिरा नगर और गोमती नगर में रहने वाले लाखों लोगों को इसी झील से पानी मिलता है, लेकिन बीती रात बिजली कटौती होने से कठौता वाटर प्लांट की ग्रिड फेल हो गई। जिससे पानी का संकट गहराने का खतरा पैदा हो गया। हालांकि समय रहते ग्रिड चालू हो गई और लोगों को पानी संकट से नहीं गुजरना पड़ा।
बताया जा रहा है कि इस वाटर प्लांट की देख रेख का जिम्मा जलकल विभाग के पास है। ऐसे में वाटर ग्रिड फेल होने की सूचना मिलते ही जलकल विभाग के अधिकारी ग्रिड को चालू कराने में जूट गये।
जलकल विभाग जोन चार के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर रमेश चंद्रा ने बताया कि ग्रिड का काम रात में ही ठीक हो गया था। हालांकि इस समस्या को ठीक कराने में करीब पांच घंटे का समय लग गया था, लेकिन इससे किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हुई।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के कर्मियों और कार्यकर्ताओं को तीन साल से नहीं मिली प्रोत्साहन राशि
