अलीगढ़ : रसलगंज में धर्मस्थल की मूर्तियां और छत का हिस्सा क्षतिग्रस्त, हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अ्मृत विचार, अलीगढ़ । बन्नादेवी कोतवाली क्षेत्र के रसलगंज में एक इलाके के धर्मस्थल की मूर्तियां व छत का हिस्सा क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पूर्व मेयर की अगुवाई में बुधवार दोपहर यह तथ्य सामने आने पर बहुत से लोगों ने बखेड़ा खड़ा कर दिया।

बताया गया कि कठपुला के सहारे धर्मस्थल पर रात में किसी ने छत काटकर प्रवेश किया और फिर मूर्तियां क्षतिग्रस्त कर दीं। इस दौरान मूर्तियों के साथ-साथ मंदिर को भी क्षतिग्रस्त किया गया है। यहां की पूर्व मेयर शकुंतला भारती जब पहुंचीं तो काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। हंगामा करते हुए यहां कहा गया कि पहले भी इसी तरह की घटना हुई थी। और घटना का वह आरोपी अभी जेल में है। अब फिर से वही घटना दोहराई गई है।

यह सब जान-बूझकर फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर आए सीओ विशाल चौधरी ने लोगों को समझाकर शांत करते हुए ठोस कार्रवाई करने का भरोसा दिलवाया। पुलिस टीमों को सीसीटीवी की जांच करने में लगवाया। आरोपियों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया, तब जाकर विवाद शांत तब जाकर विवाद शांत हुआ, साथ में पुलिस को अल्टीमेटम दिया कि अगर अगले दो दिन में गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे विरोध प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।

ये भी पढ़ें - भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेगें : डीएम

संबंधित समाचार