लखनऊ: KGMU की नवनियुक्त VC डॉ सोनिया नित्यानंद को मिला लोहिया संस्थान के निदेशक का अतरिक्त प्रभार

लखनऊ: KGMU की नवनियुक्त VC डॉ सोनिया नित्यानंद को मिला लोहिया संस्थान के निदेशक का अतरिक्त प्रभार

अमृत विचार, लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की नवनियुक्त वीसी डॉ सोनिया नित्यानंद को केजीएमयू के वाइस चांसलर के पद के साथ साथ डॉ राम मनोहर लोहिया संस्थान के निदेशक का अतरिक्त प्रभार भी मिला है। गुरुवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पत्र जारी करते हुए डॉ सोनिया नित्यानंद को केजीएमयू के वीसी के साथ-साथ लोहिया संस्थान का कार्यवाहक निदेशक का भी अतरिक्त प्रभार सौंपा है

KGMU की नवनियुक्त VC डॉ सोनिया नित्यानंद को मिला लोहिया संस्थान के निदेशक का अतरिक्त प्रभार (2)

बता दें कि केजीएमयू की नवनियुक्त वीसी डॉ सोनिया नित्यानंद किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर नियुक्त होने से पहले डॉ राम मनोहर लोहिया संस्थान की निदेशक हैं। वहीं केजीएमयू की बनने के बाद लोहिया संस्थान के निदेशक का पद रिक्त हो जाएगा। ऐसे में जब तक लोहिया संस्थान को नियमित निदेशक नहीं मिल जाता तब तक वह लोहिया संस्थान के कार्यवाहक निदेशक के रूप में भी बनी रहेंगी। वहीं 11 अगस्त यानि शुक्रवार को केजीएमयू के वीसी लेफ्टिनेंट जनरल डॉ बिपिन पुरी का कार्यकाल पूरा हो रहा है। ऐसे में उनके रिटायरमेंट को देखते वीसी के पद पर सोनिया नित्यानंद की नियुक्ति हुई है। केजीएमयू के वीसी के साथ-साथ डॉ सोनिया नित्यानंद लोहिया संस्थान की कार्यवाहक निदेशक भी बनी रहेंगी।

ये भी पढ़ें:- लखनऊ: डॉ सोनिया नित्यानंद बनीं KGMU की नई VC, लोहिया संस्थान और PGI में दे चुकी हैं सेवाएं