अमेठी: पुलिस ने दो शातिर तस्करों को किया गिरफ्तार, 100 ग्राम स्मैक बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमेठी। जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे धड़ पकड़ अभियान में पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो शातिर स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया। तस्करों के पास 10 लाख रुपए कीमत का 100 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है।एक तस्कर पर आधा दर्जन से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस ने दोनो तस्करों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

दरअसल अमेठी एसपी इलामरन जी के निर्देश पर अपराधियो और मादक पदार्थो की तस्करी करने वालो के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार की सुबह कमरौली पुलिस कोयलारा रेलवे क्रासिंग के पास संदिग्ध व्यक्तियो और वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी मुखबिर की सूचना पर बाइक सवार दो तस्करों राजू उपाध्याय और आलोक सिंह को हिरासत में लिया।

तलाशी के दौरान राजू के पास से 60 ग्राम जबकि आलोक के पास से 40 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। जिस बुलेट बाइक पर दोनो सवार थे उसका पेपर भी नही था जिसे पुलिस ने एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया।राजू उपाध्याय के ऊपर बाजार शुकुल, कमरौली और जगदीशपुर में सात गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस ने दोनो तस्करों को जेल भेज दिया है। स्मैक तस्करों की गिरफ्तारी के दौरान उप निरीक्षक कर्मवीर सिंह,हेड कंस्टेबल अजय सोनकर और कंस्टेबल भगवान सिंह मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-बहराइच में टला बड़ा हादसा: चलती रोडवेज बस का निकला पहिया, बाल-बाल बचे यात्री, देखें Video

संबंधित समाचार