नैनीताल: विस्थापन के लिए धर्मशाला के गेट पर खड़े रहे हरीनगर के लोग

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

नैनीताल, अमृत विचार। मौसम विभाग द्वारा नैनीताल जिले में भारी बारिश के अलर्ट के बाद बीते मंगलवार को एसडीएम राहुल शाह ने बलियानाला भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में जाकर लोगों को सुरक्षित स्थानों में जाने के निर्देश दिए।

एसडीएम क्षेत्रीय लोगों को हरीनगर से अस्थाई रूप से विस्थापित किए जाने को लेकर तल्लीताल धर्मशाला पहुंचे। लेकिन स्थानीय लोगों के घंटों तक धर्मशाला में रुकने के बाद उनके रहने की कोई व्यवस्था नहीं की गई। इसके बाद भूस्खलन क्षेत्र में रह रहे प्रभावित परिवार वापस अपने घरों में जाने को मजबूर हो गए।

क्षेत्रीय निवासी मो. तयब, मो. जमील समेत अन्य लोगों ने बताया कि एसडीएम अपने साथ करीब आधा दर्जन लोग अपने परिवारों के लिए धर्मशाला में कमरे की व्यवस्था करने गए। लेकिन एसडीएम के मौके से जाने के बाद न तो धर्मशाला के गेट खोले गए न ही उन लोगों का फोन उठाया गया जिसके बाद सभी लोग देर रात 10:00 बजे बाद वापस बारिश में भीगते हुए अपने घरों की तरफ आ गए और सभी लोग अपने पुराने घरों पर रहने को मजबूर हैं।