मुरादाबाद: मंडलायुक्त वितरित करेंगे लैपटाप, स्मार्ट क्लास का करेंगे उद्घाटन

मुरादाबाद: मंडलायुक्त वितरित करेंगे लैपटाप, स्मार्ट क्लास का करेंगे उद्घाटन

मुरादाबाद, अमृत विचार। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने के लिए आपरेशन कायाकल्प योजना के तहत स्मार्ट सिटी परियोजना में नगरीय क्षेत्र के स्कूलों का जीर्णोद्धार कराया गया। 

अब इन 40 स्कूलों में स्मार्ट क्लास और लैपटाप के माध्यम से पढ़ाई होगी, जिससे बच्चे अंग्रेजी स्कूल के बच्चों की तरह कुशल और दक्ष बन सकेंगे। इन स्कूलों को तकनीकी रूप से समृद्ध बनाने के लिए गुरुवार को मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह अपने आयुक्त कार्यालय सभागार में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन और लैपटाप वितरित दिन में 12 बजे करेंगे।

 इसमें जिलाधिकारी, नगर आयुक्त व सीईओ स्मार्ट सिटी मिशन संजय चौहान, एडी बेसिक बुद्ध प्रिय सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार आदि मौजूद रहेंगे। एडी बेसिक ने बताया कि नगर क्षेत्र के 40 स्कूलों में लैपटाप वितरण और स्मार्ट क्लास का आरंभ मंडलायुक्त के द्वारा किया जाएगा। इससे बच्चों की शिक्षा में गुणात्मक सुधार आएगा।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: फर्जी फर्म बनाकर 2.15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी में चार के खिलाफ रिपोर्ट