आजमगढ़ के बाद Banda का मामला भी चर्चा में आया, चार साल पहले बेटी की मौत के मामले में मां ने खटखटाया SP का दरवाजा

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

आजमगढ़ कांड के बाद बांदा का मामला भी चर्चा में आया।

आजमगढ़ कांड के बाद बांदा का मामला भी चर्चा में आया। चार साल पहले बेटी की मौत के मामले में मां ने एसपी का दरवाजा खटखटाया।

बांदा, अमृत विचार। आजमगढ़ में छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद यहां भी एक महिला ने अध्यापक पर छात्रा की मौत को लेकर संगीन आरोप लगाए हैं। 11 साल की मासूम की मौत चार साल पहले हो गई थी। उसके बाद अब पीड़िता ने अध्यापक पर हत्या का आरोप लगाया है। कार्रवाई की मांग को लेकर उसने एसपी को ज्ञापन सौंपा है। एसपी ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं। 

थाना गिरवां के लोधनपुरवा मजरा सौंता-स्योंढ़ा निवासी ममता देवी ने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वर्ष 2019 में 7 अगस्त को उसकी कक्षा-5 में पढ़ रही बेटी रोशनी की स्कूल में तबियत बिगड़ गई थी। उसे उल्टियां हो रही थीं। तबियत बिगड़ने पर रोशनी को  अस्पताल लाया गया। रास्ते में पूछने पर बेटी ने बताया कि उसे शिक्षक ने जबरन दूध पिलाया था उसके बाद उसकी तबियत बिगड़ गई।

अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम घटना के दूसरे दिन हुआ था। आरोप लगाया कि वह स्कूल के ही एक अध्यापक के उत्पीड़न से परेशान थी। शिक्षक पर यह भी आरोप है कि वह उसकी बेटी को धमकाता रहता था। बेटी के साथ उसका व्यवहार ठीक नहीं था। पीड़िता ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ जांचकर कार्रवाई की मांग की है।

संबंधित समाचार