गोंडा : लापरवाही बरतने वाले धानेपुर व खोंडारे थानाध्यक्ष लाइन हाजिर, नगर कोतवाल बनाए गए संजय गुप्ता 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

गोंडा, अमृत विचार। जिले के थानों का ताबड़तोड़‌ निरीक्षण करने के बाद पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने जिले की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में ‌कदम बढ़ा दिया है। एसपी ने मंगलवार की देर रात जिले के 8 थाना प्रभारी समेत 35 इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर की तैनाती में फेरबदल किया। इस फेरबदल में धानेपुर व खोंडारे थानाध्यक्ष की कुर्सी छिन गयी है जबकि खरगूपुर ,वजीरगंज, परसपुर व कौड़िया के प्रभारी निरीक्षक भी हटा दिए गए हैं। तरबगंज इंस्पेक्टर अपनी कुर्सी बचाने में सफल रहे हैं उन्हें छपिया थाने का इंचार्ज बनाया गया है। एसपी ने सम्मान सेल प्रभारी रहे इंस्पेक्टर संजय गुप्ता को अहम जिम्मेदारी देते हुए  नगर कोतवाल बनाया है। यह कुर्सी यहां के प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह के निलंबन के बाद से खाली चल रही थी। कार्यवाहक कोतवाल रहे एसबी सिंह को इनाम मिला है और उन्हें तरबगंज थाने का चार्ज दिया गया है। 

इंस्पेक्टर संजय गुप्ता
संजय कुमार गुप्ता- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, गोंडा

 

पुलिस अधीक्षक‌ अंकित मित्तल ने मंगलवार रात कुल 35 इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर की तैनाती में बदलाव किया है। एसपी ने सम्मन सेल प्रभारी रहे इंस्पेक्टर संजय गुप्ता को कोतवाली नगर का प्रभारी निरीक्षक बनाया है। संजय गुप्ता बेहद ईमानदार छवि के माने जाते हैं। वह पिछले आठ महीने से सम्मन सेल का काम देख रहे थे। नगर कोतवाली के कार्यवाहक कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह को तरबगंज थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। एसजेपीयू प्रभारी रहे शिवानंद प्रसाद देहात कोतवाली में अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक बनाए गए हैं। खरगूपुर के प्रभारी निरीक्षक रहे अरुण कुमार द्विवेदी को हटाकर एजेपीयू प्रभारी बना दिया गया है। तरबगंज इंस्पेक्टर सुरेश कुमार वर्मा अपनी कुर्सी बचाने में सफल रहे हैं उन्हे इसी पद पर छपिया भेजा गया है। एएचटीयू प्रभारी अरविंद कुमार को खोंडारे थाने का इंचार्ज बनाया गया है। वजीरगंज के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह को हटाकर डीसीआरबी का प्रभारी बना दिया गया है। कौडिया इंस्पेक्टर संदीप सिंह की भी कुर्सी चली गयी है। उन्हे अपराध शाखा में तैनाती दी गयी है।

यातायात निरीक्षक मनोज पाठक मीडिया सेल प्रभारी बनाए गए हैं। कोतवाली नगर के अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक अनंत कुमार सिंह इसी पद पर नवाबगंज भेजे गए हैं।‌ वहीं नवाबगंज के अरविंद यादव को नगर कोतवाली भेजा गया है। पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर संतोष कुमार यादव को कटरा बाजार थाने का अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। अपराध शाखा में तैनात इंस्पेक्टर वेद प्रकाश शुक्ला खोंडारे थाने के अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक बनाए गए हैं।खरगूपुर थाने के अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक रमाशंकर राय इसी पद पर इटियाथोक भेजे गए हैं जबकि इटियाथोक में तैनात रहे राम प्रकाश यादव को तरबगंज थाने भेजा गया है। प्रभारी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन पंकज सिंह को हटाकर लाइन भेजा गया है। इंस्पेक्टर रमेश सिंह रावत प्रभारी आयोग के साथ विशेष जांच प्रकोष्ठ का भी प्रभार देखेंगे। इंस्पेक्टर राजेश कुमार को आईजीआरएस के साथ फीडबैक सेल का प्रभार भी दिया गया है। पुलिस लाइन नें तैनात महिला इंस्पेक्टर निर्मला यादव को महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन का प्रभारी बनाया गया है। धानेपुर थानाध्यक्ष रहे सब इंस्पेक्टर ब्रम्हानंद सिंह पर लापरवाही की गाज गिरी है। एसपी ने ब्रम्हानंद सिंह को जन शिकायतों की अनदेखी करने पर लाइन हाजिर किया है। एसपी कार्यालय में सर्वाधिक शिकायतें धानेपुर से ही जा रही थीं। वह पिछले कई दिनों से पुलिस अधीक्षक के निशाने पर थे। खोंडारे प्रभारी निरीक्षक रहे विद्यासागर पांडेय भी लाइन हाजिर किए गए हैं।‌ हटाए गए थानाध्यक्षों की जगह नए चेहरों को तरजीह मिली है। पुलिस लाइन में तैनात सब इंस्पेक्टर दिनेश सिंह को खरगूपुर थानाध्यक्ष बनाया गया है। पुलिस लाइन में ही तैनात रहे सब इंस्पेक्टर कृष्ण गोपाल राय मोतीगंज के नए थानाध्यक्ष बने हैं। नवाबगंज कोतवाली के सरयू घाट चौकी इंचार्ज रहे सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र वर्मा धानेपुर एसओ बनाए गए हैं। कटरा बाजार थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक अभय सिंह को वजीरगंज थानाध्यक्ष बनाया गया है। कोतवाली देहात के सालपुर चौकी प्रभारी रहे शेषमणि पांडेय परसपुर थानाध्यक्ष बने हैं। करनैलगंज थाने में तैनात उपनिरीक्षक अरुण कुमार को एएचटीयू का प्रभारी बनाया गया है। उमरीबेगमगंज थाने के उप निरीक्षक अश्वनी राय को इसी थाने का वरिष्ठ उपनिरीक्षक बना दिया गया है। पुलिस लाइन में तैनात सब इंस्पेक्टर आलोक कुमार राय को मीडिया सेल में तैनाती दी गयी है। नवाबगंज के महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी प्रभारी रही सब इंस्पेक्टर विद्या सिंह को करनैलगंज भेजा गया है। उनके स्थान पर पुलिस लाइन में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर महिमा पांडेय को  नवाबगंज कोतवाली के महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें : प्रयागराज : कोतवाली को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले युवक की हुई पहचान

संबंधित समाचार