हरदोई : कचहरी से फरार हुए 25 हजार के इनामी को लखनऊ पुलिस ने दबोचा

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। 4 अगस्त को भरी कचहरी से पुलिस की कस्टडी के बीच से फरार हुए बंदी को लखनऊ की मड़ियांव थाना पुलिस ने मंगलवार को उस वक्त दबोच लिया जब वह दुबग्गा से आईआईएम की तरफ जा रहा था। एसपी राजेश द्विवेदी ने फरार बंदी फुरकान उर्फ रवि के ऊपर 25 हज़ार का ईनाम रखा था।

बताते चलें कि 4 अगस्त को ज़िला जेल में बंद सीतापुर ज़िलेे के रायपुर थाना संदना निवासी फुरकान उर्फ रवि पुत्र वसीम पुलिस कस्टडी में पेशी पर कचहरी लाया गया था। जहां से बंदी फुरकान फरार हो गया। उसकी तलाश के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई। एसपी राजेश द्विवेदी ने उसके ऊपर 25 हज़ार का इनाम रखा था। इसी दौरान मंगलवार को लखनऊ के मड़ियांव थाने की पुलिस और अपराध शाखा की टीम बैरियर लगा कर जांच कर रही थी। इसी बीच दुबग्गा की तरफ से आईआईएम की तरफ जा रहे बाइक सवार को रोकना चाहा, पुलिस को देख कर बाइक सवार ने भागने की कोशिश की,तभी पुलिस की टीम ने उसे दबोच लिया। पुलिस पकड़ में आए बाइक सवार ने अपना नाम फुरकान उर्फ रवि बताया। पूछताछ में उसने कुबूल किया कि वह 4 अगस्त को हरदोई कचहरी से फरार हुआ था। पुलिस ने उसके पास से तमंचा और दो कारतूस भी बरामद किए हैं।

पुलिस कस्टडी से भाग कर एक और चोरी की थी बाइक
बाइक चोरी के मामले में हरदोई जेल में बंद फुरकान उर्फ रवि 4 अगस्त को कचहरी से पुलिस कस्टडी से भाग कर लखनऊ पहुंचा। वहां आलमबाग से बाइक चोरी की,उसी बाइक से सीतापुर भागने की फिराक में था, लेकिन इसी बीच लखनऊ पुलिस ने उसे रास्ते से ही दबोच लिया।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज : आईएस-227 गैंग मेंबर पप्पू गंजिया को अजमेर से नैनी लेकर पहुंची एसटीएफ

संबंधित समाचार