हल्द्वानी: दिव्यांगों के लिए 18-19 अगस्त को हल्द्वानी में लगेंगे शिविर

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। केंद्र की ओर से एडिप योजना में समाज कल्याण विभाग की मदद से दिव्यांगजनों के उपकरण परीक्षण, मापन शिविर का आयोजन किया जाएगा। बाद में एलिम्को कानुपर की ओर से चिन्हित लाभार्थियों को सहायक उपकरण भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

सीडीओ डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि हल्द्वानी में 18 अगस्त को ब्लॉक के निकट लक्ष्मी बैंक्वेट हॉल और 19 अगस्त को रामलीला मैदान में शिविर लगाए जाएंगे। इसके लिए सहायक समाज कल्याण अधिकारी को नोडल नामित किया है। इन शिविरों में दिव्यांगों को व्हील चेयर, बैसाखी, कान की मशीन, नजर के चश्मे, वॉकिंग स्टिक, ट्राईपोड, फोल्डिंग वॉकर, व्हील चेयर्स विद कमोड, फुट केयर किट, चेयर/स्टूल विद कमोड, लम्बोसैक्रल बैल्ट, सरवाइकल कॉलर, स्पाइनल सपोर्ट आदि का परीक्षण कर चिन्हांकन होगा। बाद में एल्मिको लाभार्थियों को उपकरण वितरित करेगा। 

उन्होंने बताया कि शिविरों के लिए स्वास्थ विभाग की दिव्यांगों का स्वास्थ्य परीक्षण, यूडीआईडी आवेदन पत्रों का निस्तारण, समाज कल्याण विभाग की ओर से योजनाओं की जानकारी के साथ ही यूडीआईडी पंजीयन कार्ड बनाए जाएंगे।

निर्वाचन विभाग की ओर से मतदाता सूची मे दिव्यांगों का चिह्नीकरण, राजस्व विभाग की ओर से जाति, आय, आधार एवं आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाएंगे। शिविर के लिए आवेदकों को आधार कार्ड, मतदाता कार्ड की छायाप्रति के व चार पासपोर्ट साइज फोटो के साथ ही मोबाइल नंबर देना होगा। इन शिविरों की अधिक जानकारी के लिए जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र बेस अस्पताल में भी संपर्क किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें - काशीपुर: आबादी के बीच सीड प्लांट से हो रहे वायु प्रदूषण को रोकने की मांग

संबंधित समाचार