बहराइच: लो वोल्टेज बिजली से उपभोक्ता परेशान, अधिकारी नहीं उठा रहे फोन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नानपारा, बहराइच, अमृत विचार। जिले के मटेरा विद्युत उपकेंद्र से उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज बिजली आपूर्ति दी जा रही है। इससे सिर्फ बल्ब की स्प्रिंग ही जल रही है। लो वोल्टेज से उपभोक्ता काफी परेशान हैं। बिजली विभाग भी ध्यान नहीं दे रहा है। लगभग 15 दिनों से यही हाल बिजली आपूर्ति की है। 

जिले में बिजली कटौती के साथ लो वोल्टेज को लेकर हाहाकार मच गया है। लो वोल्टेज के चलते भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कुछ यही हाल मटेरा विद्युत केंद्र के फीडर की है। मटेरा विद्युत उपकेंद्र के सिंगहा फीडर से गांवों को बिजली सप्लाई दी जाती है। लेकिन बिजली आपूर्ति सिर्फ नाम मात्र का रहता है। 

लो वोल्टेज के चलते पंखे तक नहीं चलते हैं। सिर्फ बिजली का बल्ब ही जलता है। इसके चलते गर्मी में उपभोक्ता परेशान हैं। बिजली उपभोक्ता संतोष कुमार वर्मा, हार्दिक, आनंद कुमार, रामेश्वर, आदित्य पाठक  और अनिरुद्ध का कहना है कि लो वोल्टेज के चलते उनके मोबाइल तक चार्ज नहीं हो रहे हैं।

 सिर्फ नाम के लिए बल्ब के तार जल रहे हैं। या समस्या बीते 15 दिनों से उपभोक्ताओं को परेशान कर रही है। उपभोक्ता जब इसकी शिकायत उप केंद्र के अवर अभियंता राजेश कुमार से करने के लिए फोन लगाते हैं तो उनका फोन ही रिसीव नहीं होता है। ऐसे में सभी ने परेशान होकर आंदोलन की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें:-UP Assembly Monsoon Session: अच्छा लगा आपको जनसंख्या की चिंता हो रही है, सीएम योगी ने अखिलेश पर कसा तंज

संबंधित समाचार