हरदोई में रिश्ते का कत्ल: भाई ने भाई को कुल्हाड़ी से काट कर उतारा मौत के घाट, पिता भी जख्मी

हरदोई। बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी। कातिल बने भाई ने बचाने पहुंचें पिता को भी ज़ख्मी कर दिया।बिलग्राम कोतवाली के गुरौली गांव में देर रात को हुई इस सनसनीखेज़ वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। हत्या की वजह बस इतनी थी कि छोटे भाई की शादी नहीं हुई थी और वह पिता के साथ रहता था,इसी बात पर बड़े भाई ने इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया।
इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस हर एक पहलू से छानबीन करने में जुट गई है। बताया गया है कि बिलग्राम कोतवाली के गुरौली निवासी सिरदार के 32 वर्षीय पुत्र ब्रह्मपाल की शादी नहीं हुई थी,वह अपने पिता के साथ रहता था, लेकिन उसके बड़े भाई चन्द्रिका को बाप-बेटे का एक साथ रहना-सहना पसन्द नहीं था। इसी के चलते वह आए दिन झगड़ा करता रहता था।
उसी बात पर सोमवार की देर रात को ब्रह्मपाल और चन्द्रिका के बीच झगड़ा होने लगा। बात इतनी बढ़ गई कि चन्द्रिका कुल्हाड़ी उठा लाया और अपने छोटे भाई ब्रह्मपाल के ऊपर ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
ब्रह्मपाल को बचाने दौड़ा उसका पिता सिरदार भी ज़ख्मी हो गया। इस तरह की वारदात होने की खबर ने इलाके में दहशत पैदा कर दी। इस बारे में एसएचओ बिलग्राम डीडी सिद्धार्थ ने बताया है कि वारदात की हर पहलू से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-सुभासपा का बढ़ेगा कुनबा: कई दलों के नेता ओपी राजभर की मौजूदगी में ज्वाइन करेंगे पार्टी, देखें लिस्ट