बरेली: विद्युतीकरण पूरा होने के बाद नहीं दौड़ी ईएमयू ट्रेन

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

डेमू से ईएमयू में तब्दील किया जाना है ट्रेन का रेक

बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर रेल मंडल में ईएमयू ( इलेक्ट्रिकल मल्टिपल यूनिट) ट्रेन चलाने का इंतजार लंबा होता जा रहा है। रेल अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल ईएमयू को लेकर कोई कार्य योजना नहीं है। जो डेमू ( डीजल मल्टिपल यूनिट) ट्रेनें चल रही हैं वो अपने यथा स्वरूप में चलती रहेंगी।

इज्जतनगर मंडल की चार ट्रेनों को डेमू की जगह ईएमयू में तब्दील किया जाना था। इनमें काशीपुर-बरेली सिटी और बरेली सिटी-काशीपुर डेमू स्पेशल, बरेली सिटी-टनकपुर और टनकपुर-बरेली सिटी डेमू ट्रेनें शामिल हैं। ईएमयू चलाने के लिए पिछले साल ही डेमू शेड का विद्युतीकरण भी कर दिया गया। करीब एक हजार किलोमीटर में फैला इज्जतनगर रेल मंडल भी लगभग पूरी तरह इलेक्ट्रिफाइड हो चुका है, बावजूद इसके ईएमयू ट्रेनों की कोई आस दिखाई नहीं दे रही। इज्जतनगर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि फिलहाल ईएमयू ट्रेन को लेकर कोई कार्ययोजना नहीं।

समय के साथ डीजल भी बचेगा
ईएमयू ट्रेनें चलाने से कार्बन उत्सर्जन घटेगा। ईएमयू का पिकअप, डेमू के मुकाबले अधिक होता है। ट्रेन चलने और रुकने में समय कम खर्च होता है। बरेली से टनकपुर तक ट्रेन पर सफर करने वालों का आधा घंटा बच सकता है। जब यह ट्रेन चलेगी तो टाइम टेबल भी बदलेगा। तो वहीं समय के साथ-साथ डीजल की भी बचत इज्जतनगर रेल मंडल को होगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: शिक्षिका की पिटाई से छह दिन ICU में भर्ती रही हाईस्कूल की छात्रा, SSP से शिकायत

संबंधित समाचार