बरेली: सेटेलाइट बस अड्डे के सामने से हटाए डग्गामार वाहन
रोडवेज कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने चलाया अभियान
बरेली, अमृत विचार। सेटेलाइट बस अड्डे के सामने सवारी भरने वाले डग्गामार वाहन सोमवार को रोडवेज कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने हटवा दिए। पदाधिकारियों ने कहा कि डग्गामार के चालक रोडवेज बसों में बैठने वाली सवारियों को भी ले जाते हैं।
उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विकास कुमार के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने सेटेलाइट बस अड्डे से डग्गामार वाहनों को हटाने का अभियान चलाया। इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष कौशल बाबू और मंत्री केसी गुप्ता के साथ रुहेलखंड डिपो के टीआई भी मौजूद रहे। पूर्व स्टेशन प्रभारी अमरीश सक्सेना ने कहा कि अब बस अड्डे के सामने डग्गामार वाहनों का संचालन नहीं होने दिया जाएगा। यातायात पुलिस के सहयोग से उनके चालान कराए जाएंगे। इस दौरान अमित कुमार सिंह, शावेग सिंह आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: सावन के पांचवे सोमवार को जोगी नवादा में स्थिति सामान्य, दिनभर रही चहल-पहल
