अयोध्या: काशीराम कॉलोनी से हुई टीकाकरण अभियान का शुरुआत
महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने किया मिशन इंद्रधनुष का शुभारंभ
अयोध्या, अमृत विचार। मिशन इंद्रधनुष 5.0 के तहत स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई। अभियान का शुभारंभ महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने काशीराम कॉलोनी से किया। अभियान के दौरान बच्चों का स्वास्थ्य विभाग की टीम ने टीकाकरण किया और उनके उत्साहवर्धन के लिए फल भी वितरित किए गए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय जैन ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 के तहत सोमवार से शुरू हुआ टीकाकरण अभियान तीन चरणों में चलाया जाएगा। टीकाकरण अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि टीकाकरण से इनकार करने वाले परिवारों को प्रेरित किया जा रहा है, ताकि बच्चों का टीकाकरण शत-प्रतिशत हो सके। सीएमओ ने बताया कि टीकाकरण के बाद बच्चों को फल भी वितरित किया गया है। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: बारिश के कारण रात भर गुल रही 15 गांवों की बिजली, प्रभावित रही 30 हजार की आबादी
