हल्द्वानी: हैड़ाखान मार्ग पर मलबा आने से 12 घंटे तक फंसी रही एबुलेंस
हल्द्वानी, अमृत विचार। बारिश से हैड़ाखान मार्ग पर एक बार फिर से पहाड़ से मलबा आने से मार्ग बाधित रहा। मार्ग बाधित होने के चलते 12 घंटे तक एबुलेंस फंसी रही। जिसके चलते मरीज व तीमदार को घंटो समस्या झेलनी पड़ी।
बीते रात बारिश होने के चलते हैड़ाखान मार्ग पर मलबा आने से आवगमन पूरी तरह से ठप रहा। इसी बीच नैनीताल जनपद के डूंगरी गांव से 50 वर्षीय कैंसर मरीज देवकी देवी भट्ट की एबुलेंस रात 1 बजे से से अगले दिन दोपहर 12 बजे तक हैड़ाखान मार्ग में फंसी रही। इस बीच उनकी हालत गंभीर बनी रही।
पुत्र मोहन भट्ट ने बताया कि इसके पहले ऋषीकेश के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। लेकिन वहां उन्हे रेफर कर दिया गया जिसके बाद हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के लिए लाना था। लेकिन बारिश होने के चलते हैड़ाखान मार्ग पर मलबा आने से एबुलेंस 12 घंटे तक मार्ग में ही फंसी रही इस दौरान मरीज की हातल गंभीर बनी रही।
बारिश निकलने के बाद सुबह लोनिवि की ओर से मार्ग पर मलबा को साफ किया गया तब कही जाकर एबुलेंस निकल पाई। वहीं लंबे समय से इलाज चल रहा है, लेकिन अभी तक किसी प्रकार की राहत नहीं मिल पाई। दवाईयां भी बाहर से खरीदने को मजबूर है, मुख्यमंत्री राहत कोष से अगर मदद मिल जाती तो थोड़ी राहत जरूर मिलती। इधर लोनिवि के एई मनोज पांडेय ने बताया कि 3 किलोमीटर की रेंज में बारिश के चलते मलबा आ गया जिसे सुबह जेसीबी की मदद से मलबे को हटाकर मार्ग को फिर से खुलवाया गया।
