पणजी के निकट राजमार्ग पर कार ने पांच वाहनों को मारी टक्कर, तीन मौत

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

पणजी। गोवा की राजधानी पणजी के निकट तेज गति से आ रही एक कार ने तीन अन्य कार, एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटर को टक्कर मार दी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। मर्दोल पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना पणजी से 15 किलोमीटर दूर पोंडा-पणजी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनस्तारिम गांव में रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे हुई।

उन्होंने बताया कि कार चालक स्पष्ट रूप से नशे में वाहन चला रहा था और उसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी ने बताया कि तेज गति से आ रही कार ने तीन अन्य कार, एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटर को टक्कर मार दी, जिससे सभी छह वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। उन्होंने बताया कि स्कूटर पर सवार एक दंपति और मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि मर्दोल पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान परेश ए सिनाई सावरदेकर के रूप में की गई है तथा उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या, नशे में और तेज गति एवं लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि गांव के लोगों ने दुर्घटना के लिए जिम्मेदार कार को पहले तो हटाने नहीं दिया, लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप के बाद वे राजी हो गए।

ये भी पढ़ें - मुंबई: निजी बस चालकों की हड़ताल से ‘बेस्ट’ की 786 बसें सड‍़कों पर नहीं उतरीं

संबंधित समाचार