ViRAL ViDEO: रकसिया नाले में बही कार, फंसे लोगों को किया गया रेस्क्यू

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। नैनीताल जिले में लगातार बारिश के कारण नदी और नाले उफान पर हैं। बारिश के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अब हल्द्वानी के रकसिया नाले में तेज बहाव के कारण कार फंस गई। स्थानीय लोगों ने कार में फंसे लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। 

हल्द्वानी के छड़ायल स्थित प्रेमपुर लोशयाली में हाई स्कूल गेट के सामने एक सफेद ह्युंडाई क्रेटा कार रकसिया नाले के उफान में फंस गई। बरसातों में तबाही लाने के लिए बदनाम रकसिया नाले का बहाव बहुत ज्यादा था।

तेज बहाव के कारण कार में बैठी महिलाएं बाहर आने में असमर्थ रहीं, जिसके कारण गाड़ी में चीख पुकार मच गई। स्थानीय ग्रामीण और राहगीरों ने कार सवारों को बचाने की कवायद शुरू की। कुछ क्षेत्रवासी गाड़ी तक पहुंचे और महिलाओं को एक-एक कर गोद में लेकर सुरक्षित स्थल तक पहुंचाया।

इसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है, आप भी देखिये...

यह भी पढ़ें: मौसम: प्रदेशभर में अगले कुछ दिन बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज, येलो अलर्ट जारी

 

 

 

संबंधित समाचार