प्रयागराज: सराफा कारोबारी के घर बदमाशों का तांडव, लूट के बाद चौकीदार की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

थरवई, प्रयागराज/अमृत विचार। जिले के गंगापार इलाके के थरवई नैनी अंतर्गत हेतापट्टी गांव में रविवार की आधी रात असलहों से लैस एक दर्जन डकैतों ने सराफा कारोबारी के घर में घुसकर जमकर तांडव किया। पूरे कुनबे को पीटा। बीच बचाव कर रहे व्यापारी पर चाकू से कई वार कर गहनों और कपड़ों की दुकान में लूटपाट की।
डकैतों ने जाते वक्त घटनास्थल से कुछ दूरी पर मौजूद चौकीदार का सिर कूंचकर हत्या कर दी। उसकी पत्नी और नातिन को भी गंभीर रूप से घायल कर भाग निकले। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी होने पर मौके पर स्थानीय पुलिस सहित कमीश्नर प्रयागराज व डाग डॉग स्क्वॉयड ने पहुंचकर जांच की। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायलों को इलाज के भेज एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की जांच के साथ डकैतों की तलाश की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक थरवई थाना क्षेत्र के हेतापट्टी संतोष के रहने वाले संतोष कुमार केसरवानी की कपड़े और ज्वैलरी की दुकान है। रविवार की देर रात करीब एक दर्जन से अधिक बंदूकधारी डकैत संतोष केसरवानी के घर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया। संतोष ने जैसे ही दरवाजा खोला डकैत उसे मारते पीटते अंदर ले गये और दरवाजे को बंद कर लिया। डकैतों ने दुकानदार संतोष कुमार और उसकी पत्नी आरती देवी व भाई अशोक केसरवानी की जमकर पिटाई की।
डकैतों ने बंदूक के बल पर गहने और कपड़े की दुकान में लूटपाट करने के बाद घटनास्थल से थोड़ी दूर पर स्थित मार्केट के चौकीदार रामकृपाल की सिर कूंचकर हत्या कर दी। उसकी लाश को बाहर कुछ दूर पर फेंक दिया। डकैतों ने चौकीदार की पत्नी शकुंतला देवी(पछुवा) और नातिन आंचल को पीट कर घायल करने के साथ चारपाई में बांध दिया।
करीब आधे घंटे के भीतर डकैतों के इस तांडव से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस और कमीश्नर प्रयागराज रमित शर्मा, एसीपी समेत डॉग स्क्वॉयड की टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए एस आर एन अस्पताल भेज दिया। जहां घायल अशोक की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं मृतक चौकीदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पूरे घटना की जांच की जा रही है। घटना के बाद से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। गांव में भारी संख्या में फोर्स तैनात की गई है।
नातिन आंचल ने बताया आंखो देखा हाल
मृतक चौकीदार रामकृपाल की 15 वर्षीय नातिन आंचल ने आंखों देखी घटना का हाल प्रयागराज कमिश्नर रमित शर्मा को बताया।आंचल ने बताया कि किस तरह से एक दर्जन से अधिक बदमाश एक दर्जन से अधिक बदमाश हाथों में असलहा लेकर तांडव किया। लूटपाट कियाऔर उसके नाना की हत्या कर भाग निकले। पुलिस ने आंचल का बयान दर्ज कर लिया है। पूरे घटना की जांच की जा रही है। इस घटना की जांच के लिए कमिश्नर ने टीम गठित कर दी है।
वर्जन, रमित शर्मा, कमिश्नर प्रयागराज
रमित शर्मा ने बताया कि गंगा पार इलाके के हेतापट्टी बाजार में वारदात हुयी है। घटना के बाद मौके पे फोर्स लगा दी गयी है। पूरे घटना की जांच के लिए टीम गठित किया गया है। डकैतों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरु कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:-UP Assembly Monsoon Session: विधानमंडल सत्र से पहले सपा विधायकों का धरना, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी