सीतापुर में रफ्तार का कहर: बस की टक्कर से कांवड़िए की मौत, सड़क पर हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, सीतापुर। सीतापुर के हरगांव थाना क्षेत्र में बस की टक्कर से एक कांवड़िए की मौत हो गई।गुस्साए कांवड़ियों ने सड़क पर खूब हंगामा काटा। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर लोगों को शांत कराया। घटना हरगांव थाना क्षेत्र के रेलवे क्रासिंग के आगे ओवर ब्रिज के पास की है।

बताते हैं अनुभव मिश्रा पुत्र त्रिवेदी प्रसाद निवासी ओयल (खागी) साथियों संग कन्नौज से कांवड़ भरकर विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक करते हुए अपने घर जा रहा था। तभी सीतापुर लखीमपुर पुर मार्ग पर बेनीपुर राजा हरगांव में पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने उन्हें कुचल दिया जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

घटना से गुस्साए कांवड़ियों ने सड़क पर खूब हंगामा काटा और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर कर लोगों को शांत कराया। थाना प्रभारी हरगांव ने बताया कि वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-UP Assembly Monsoon Session: विधानमंडल का मानसून सत्र आज से, अतीक और अशरफ को सदन में दी जाएगी श्रद्धांजलि!

संबंधित समाचार