बरेली: आज है सावन का पांचवां सोमवार, शिवभक्त करेंगे मंदिरों में जलाभिषेक

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। सावन के पांचवें सोमवार पर शहर के विभिन्न मंदिरों में शिवभक्त जलाभिषेक करेंगे। रविवार देर शाम तक जल लेकर आने वाले कांवड़ियों के जत्थे मंदिरों में पहुंचते रहे। बोल बम के जयकारे गूंजते रहे। डाक कांवड़ लेकर चलने वालों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए जगह-जगह पुलिस तैनात रही। इस दौरान डीजे की धुन पर कांवड़िये झूमते हुए मंजिल की ओर बढ़ते नजर आ रहे थे। वहीं, मंदिर में कांवड़ियों के ठहराव और खानपान की व्यवस्था की गई। नाथ मंदिरों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: सीएचओ बढ़ाएं टेली कंसल्टेंसी नहीं तो होंगे बर्खास्त

संबंधित समाचार