जरा हटके...जरा बचके...बिना तांगा चालक के 'घोड़ा' सरपट दौड़ा, देखें VIDEO

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली। मिनी बाइपास रोड पर उस वक्त राहगीरों में अफरा तफरी मच गई, जब तांगे के साथ घोड़ा सरपट दौड़ता हुआ उनके बीच आ गया। लेकिन उसे चलाने वाला कोई नहीं था। जब लोगों ये देखा तो बाइक से घोड़े के पीछे चलते हुए आने जाने वालों को सतर्क करने लगे। 

वहीं इस दौरान बाइक सवार कुछ लोगों ने घोड़े को रोकने की हिम्मत भी जुटाई, लेकिन सफल नहीं हो सके। हालांकि ये पता नहीं चल सका कि तांगे के साथ दौड़ लगाता घोड़ा किसका था और कहां से उसने दौड़ लगानी शुरू की। लेकिन इस दौरान घोड़े ने जो रफ्तार पकड़ी, उससे कुछ ही देर में इज्जतनगर रेलवे स्टेशन जा पहुंचा, जहां तांगे से टकरा कर कई बाइक सवार चोटिल हो गए। यहां से घोड़ा आईवीआरआई पुल पर दौड़ लगाने लगा। बताया जा रहा तांगे के साथ बिदके घोड़े की टक्कर से कई और भी लोग चोटिल हो गए। वहीं इस दौरान बाइक सवार लोगों घोड़े का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें- बरेली: जोगी नवादा में बुलडोजर पहुंचने से मचा हड़कंप, वजह जानकर ली राहत की सांस

संबंधित समाचार