लखनऊ: आठ अगस्त को बंद रहेंगे प्रदेश के निजी स्कूल, जानें वजह
लखनऊ, अमृत विचार। आजमगढ़ जिले में छात्रा की मौत मामले में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल और एक टीचर को गिरफ्तार किया है। जिसके कारण निजी स्कूलों के शिक्षकों में भारी आक्रोश है। यही वजह है कि अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन और एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल ने रविवार को बैठक की है। जिसमें मंगलवार यानी की 8 अगस्त को प्रदेश के निजी स्कूलों को बंद रखने की बात रखी गई है।
दरअसल, आजमगढ़ जिले में बीते दिनों चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा की मौत विद्यालय की छत से गिरने के कारण हो गई थी। छात्रा की मौत के मामले में स्कूल प्रशासन लगातार इधर उधर की बात करता रहा। इतना ही नहीं स्कूल प्रशासन की तरफ से पुलिस को भी देर से सूचना दी गई। परिजनों ने स्कूल की प्रिसिंपल और एक शिक्षक पर छात्रा के उत्पीड़न का आरोप लगाया गया। जिसके बाद पुलिस ने प्रिसिंपल और शिक्षक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई।
अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन और एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स ने पूरे घटना की उचित जांच करने की मांग की है। जिससे पूरे मामले की असलियत सामने आ सके और यदि छात्र की तरफ से कोई गलत कदम उठाया गया है, तो उसकी भी जांच हो सके।
ये भी पढ़ें -वाराणसी : GPS से ट्रैक होगी सफाईकर्मियों की लोकेशन, नहीं कर सकेंगे कामचोरी
