हरदोई: कचहरी में लगता है जुआरियों का मजमा, अधिवक्ता के तख्त पर ताश खेलते वीडियो हुआ वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हरदोई। कचहरी जहां कानून की रखवाली की जाती है, उसी कचहरी में खुलेआम कानून तोड़ा जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो कचहरी का बताया जा रहा है। वीडियो में अधिवक्ता के तख्त पर जुआंरियों की जमात ताश के पत्ते फेंटते हुए दांव लगाया जा रहा है, फड़ पर रुपये पड़े हुए हैं। इतना ही नहीं उन्हीं जुआंरियों के बगल में बावर्दी होमगार्ड जुएं पर अपनी नज़रें गड़ाए हुए दिखाई दे रहा है। हालांकि 'अमृत विचार' इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है, वीडियो कचहरी का पता चल रहा है। जिसमें जुआंरियों की जमात किसी अधिवक्ता के तख्त पर डटी हुई है और बिंदास तरीके से ताश के पत्ते फेंटते हुए दांव लगाया जा रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि जुंए के फड़ पर रुपये भी पड़े हुए हैं।

वहीं बगल में एक बावर्दी होमगार्ड भी बैठा हुआ है, उसे देख कर मानों ऐसा लग रहा है कि खाकी की निगरानी में ही ताश का तमाशा हो रहा है। वीडियो में जिस ठिकाने पर जुआं खेला जा रहा है, वहीं सामने कलेक्ट्रेट दिखाई दे रही है। हालांकि 'अमृत विचार' इस तरह के वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस बारे में एसएचओ कोतवाली शहर संजय पाण्डेय का कहना है कि उन्हें फिलहाल ऐसी कोई जानकारी नहीं पता चली है, फिर भी सारे मामले की जांच की जाएगी।

एक तीर और दो निशाने
हरदोई। जिस वायरल वीडियो में कचहरी के अंदर जुआंरियों की जमात ताश के पत्ते फेंटते हुए दिखाई दे रही है,उसी वीडियो में एक दूसरे तख्त पर भी कुछ जुंआरी जुआं खेलते हुए दिखाई दे रहें हैं। वीडियो बनाने वाले ने एक तीर से दो निशाने साधे। कुछ भी लेकिन इतना तो तय है कि वायरल वीडियो ने सारी कचहरी में खलबली मचा कर रख दी है।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली: बारिश के चलते चरमराई विद्युत वितरण व्यवस्था, इस वजह से बंद की गई ऊंचाहार की तीन इकाइयां

संबंधित समाचार