अमरोहा :डॉ. हरि सिंह ढिल्लो ने भारत माता की जय के नारे लगाए तो बसपा सांसद ने जताया ऐतराज...हंगामा
अमृत भारत रेलवे स्टेशन के तहत अमरोहा रेलवे स्टेशन था कार्यक्रम
अमरोहा। रविवार को अमृत भारत स्टेशन योजना के शिलान्यास कार्यक्रम में बसपा सांसद और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हंगामा हुआ। जिसके चलते काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
अमृत भारत स्टेशन योजना के शिलान्यास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल शिलान्यास किया। इसी उपलक्ष्य में अमरोहा रेलवे स्टेशन पर भी कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में भाजपा एमएलसी डॉ. हरि सिंह ढिल्लो ने अपने संबोधन की शुरुआत भारत माता की जय का नारा लगाकर की। इस बीच मंच पर बैठे सांसद कुंवर दानिश अली ने एतराज जताया। सांसद के एतराज जताते पर भाजपा कार्यकर्ता भड़क गए और उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी। जिससे कार्यक्रम में हंगामा हो शुरू हो गया।
पूर्व सांसद कंवर सिंह तंवर ने समझदारी दिखाते हुए माइक संभाला और भाजपा कार्यकर्ताओं को शांत कराया। सांसद का कहना था कि कार्यक्रम केंद्र सरकार का है कि भाजपा का नहीं। इस तरह की नारेबाजी नहीं होनी चाहिए। रेलवे अधिकारियों ने सभी को समझाकर किसी तरह मामला शांत कराया।
ये भी पढ़ें : अमरोहा : जमीन बेची, पत्नी को पढ़ाकर बनाया एएनएम, अब प्रेमी के साथ रही महिला
