रुद्रपुर: ऑटो लिफ्टर का आंतक, बाइक और ट्रक चुराकर दी चुनौती
कोतवाली पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल
पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट की दर्ज
रुद्रपुर, अमृत विचार। शहर कोतवाली इलाके में अभी बाइक चोरियों की घटनाएं अभी थमी भी नहीं थी कि ऑटो लिफ्टर गैंग ने शहर से एक ट्रक और एक बाइक चुराकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है। वहीं चोरों के बढ़ते आतंक के बाद कोतवाली पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े होने लगे हैं।
जानकारी के अनुसार हरबंस कॉलोनी फाजलपुर महरौला निवासी गुरदेव सिंह ने बताया कि 4 अगस्त को ट्रक पर सरिया लादकर बगवाड़ा स्थित चावला धर्मकांटा गया था। इस दौरान चालक ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर किसी काम से चला गया। जब थोड़ी देर बाद वापस आकर देखा तो ट्रक अपने स्थान से गायब हो गया। काफी खोजबीन के बाद ट्रक का कोई सुराग नहीं लगा।
भूतबंगला निवासी आमिर ने बताया कि 29 जुलाई को वह गांधी पार्क स्थित मेले गया था और आधे घंटे बाद जब वापस लौटा तो बाइक अपने स्थान पर नहीं थी। ट्रक और बाइक स्वामी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है।
