एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेगा Kanpur Central Station, प्रशासन ने तैयारियां की पूरी, कल PM Modi करेंगे ऑनलाइन शिलान्यास
कानपुर में सांसद सत्यदेव पचौरी और देवेंद्र सिंह भोले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी।
कानपुर सेंट्रल स्टेशन एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेगा। सांसद सत्यदेव पचौरी और देवेंद्र सिंह भोले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी।
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर सेंट्रल स्टेशन स्थित वीवीआईपी लांज में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कानपुर सेंट्रल और पनकी धाम रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की योजना के बारे में सांसद देवेंद्र सिंह भोले और सत्यदेव पचौरी ने प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट की तर्ज पर कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन बनेगा।
कानपुर सेंट्रल स्टेशन, गोविंदपुरी, पनकी धाम, वाराणसी, प्रयागराज समेत 6 स्टेशन का सुंदरीकरण होगा। बता दें कि, कल कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के सुंदरीकरण का वर्चुअल उद्धघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। जिसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। सेंट्रल स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुल 508 रेलवे स्टेशन की आधारशिला रखेंगे। स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए 24, 470 करोड रुपए की लागत से कार्य किया जाएगा। उत्तर प्रदेश के 55 स्टेशनों पर पुनर्विकास किया जाएगा।
