त्रिपुरा में हिजाब को लेकर बवाल, भीड़ ने 10वीं के छात्र को पीटा, पुलिस ने धार्मिक एंगल की बात को नकारा

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

अगरतला। त्रिपुरा के सिपाहीजला जिले में हिजाब को लेकर हुए विवाद में भीड़ ने छात्र पर हमला कर दिया। बता दें एक सरकारी स्कूल में 10वीं कक्षा के छात्र ने संस्थान में मुस्लिम लड़कियों के हिजाब पहनने का कथित तौर पर समर्थन किया जिसको लेकर भीड़ ने उस पर हमला कर दिया। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में किसी धार्मिक एंगल से इंकार किया है। वहीं कर्नाटक हिजाब विवाद की तरह ही इस घटना में भी अल्पसंख्यक समुदाय की लड़कियों द्वारा हिजाब पहनने को लेकर कोरोइमुरा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के हिंदू और मुस्लिम छात्र बंट गए। 

बता दें 10वीं कक्षा के छात्र ने कथित तौर पर अन्य छात्रों के साथ मिलकर प्रिसिंपल के कमरे में तोडफ़ोड़ की। ये छात्र इसलिए नाराज थे क्योंकि प्रिसिंपल ने मुस्लिम छात्राओं से हिजाब न पहनने और उचित पोशाक पहनकर स्कूल आने को कहा था। इसके बाद स्कूल के बाहर भीड़ जमा हो गई और जब छात्र बाहर आया तो भीड़ ने उस पर हमला कर दिया और उसकी पिटाई कर दी। हमले में छात्र को चोटें आईं, जिसके बाद उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया। वहीं छात्र के साथ मारपीट के कुछ घंटों बाद पुलिस ने एक बयान जारी किया जिसमें इस विवाद में किसी भी तरह के धार्मिक एंगल की बात को नकारा। पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही वह तुरंत वारदात वाली जगह पर पहुंची थी। 

वहीं इस मामले में प्रिसिंपल ने बताया शिक्षकों के साथ एक बैठक के बाद मैंने हाल में सभी छात्रों को उचित पोशाक पहनकर स्कूल आने का निर्देश दिया। हालांकि, अल्पसंख्यक समुदाय की छात्राओं ने कहा कि वे इस निर्देश का पालन नहीं कर सकतीं क्योंकि हिजाब पहनना एक धार्मिक मान्यता है। मुस्लिम लड़कियां हिजाब पहनकर अपनी कक्षाओं में आती रहीं, जिसके जवाब में हिंदू छात्रों का एक समूह वीरवार को भगवा रंग के कुर्ते में स्कूल पहुंचा। 

ये भी पढे़ं- Gyanvapi Survey का दूसरा दिन, ज्ञानवापी परिसर में वैज्ञानिक सर्वेक्षण का काम फिर से शुरू 

 

संबंधित समाचार