रुद्रपुर: खेड़ा बस्ती में मिला अज्ञात युवक शव, हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। रंपुरा चौकी इलाके में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इस दौरान पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात साढ़े आठ बजे खेड़ा बस्ती के नजदीक श्मशान घाट की झाड़ियों में राहगीरों को युवक का शव पड़ा हुआ दिखाई दिया और युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया।

जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। सूचना मिलने पर रंपुरा चौकी प्रभारी केसी आर्या ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और युवक के शिनाख्त की कोशिश की। पता चला कि युवक गुरुवार की दोपहर को खेड़ा बस्ती में घूमता हुआ दिखाई दिया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजने के बाद शिनाख्त शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार