Tilak Verma Debut in Team India : 'विश्व कप जीतने का सपना जल्द ही पूरा होगा', डेब्यू में दिल जीतने वाले तिलक वर्मा का बयान

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

तारोबा। तिलक वर्मा ने सोचा नहीं था कि भारत के लिए पदार्पण का मौका कैरियर में इतनी जल्दी मिल जायेगा लेकिन अब यह सपना पूरा होने के बाद उनका लक्ष्य विश्व कप जीतना है। 2020 अंडर 19 विश्व कप टीम का हिस्सा रहे 20 वर्ष के वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में 22 गेंद में 39 रन बनाए। 

वर्मा ने बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किये गए वीडियो में कहा, हर किसी का सपना देश के लिए खेलने का होता है।मैने कभी सोचा नहीं था कि कैरियर में इतनी जल्दी भारत के लिए खेलने का मौका मिलेगा। अंडर 19 विश्व कप के बाद कोरोना महामारी आ गई तो मुझे लगा कि जो भी मौका मिले, उसमें खेल लो।

मुंबई इंडियंस के लिए 2023 आईपीएल में 343 रन बनाने वाले वर्मा ने कहा, बचपन से मेरा सपना भारत के लिये विश्व कप जीतने का रहा है। मैं हमेशा यही सोचता रहता हूं कि विश्व कप कैसे जीता जाए। मैं इसकी कल्पना करता रहता हूं कि मैं बल्लेबाजी के लिए जा रहा हूं और हमने विश्व कप जीत लिया। उन्होंने कहा, अब मुझे भारत की जर्सी मिल गई है जो मेरा सपना थी। मुझे लगता है कि विश्व कप जीतने का सपना भी जल्दी ही पूरा होगा। बहुत अच्छा लग रहा है।

ये बी पढ़ें :  Asia Cup 2023 से पहले गजब ड्रामा, तमीम इकबाल की संन्‍यास के एक ही दिन बाद वापसी...अब छोड़ी कप्तानी

संबंधित समाचार