लखनऊ : यूपी के हजारों स्वास्थ्यकर्मियों का नहीं है स्वास्थ्य बीमा, इलाज के लिए लगाते हैं चंदा

लखनऊ : यूपी के हजारों स्वास्थ्यकर्मियों का नहीं है स्वास्थ्य बीमा, इलाज के लिए लगाते हैं चंदा

लखनऊ, अमृत विचार। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) में संविदा पर पूरे प्रदेश में करीब एक लाख 25 हजार कर्मचारी कार्यरत हैं, लेकिन इनमें से किसी भी कर्मचारी का स्वास्थ्य बीमा अभी तक नहीं हो सका है। जबकि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजना की मांग लंबे समय से कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि बीमा न होने से कर्मचारियों को इलाज कराने में आर्थिंक तंगी का सामना करना पड़ता है।

दरअसल, एनएचएम की तरफ स्वास्थ्यकर्मियों का बीमा करने के लिए करीब 80 करोंड़ का बजट साल 2021 में जारी कर दिया गया था, लेकिन बीमा कंपनी का चयन न हो पाने के कारण अभी तक स्वास्थ्यकर्मियों का बीमा नहीं हो सका है। मिली जानकारी के मुताबिक करीब 100 कर्मी अभी तक अलग-अलग दुर्घटना में घायल हो चुके हैं। जिनके इलाज में हर बार आर्थिक तंगी बाधा बनी है। बीते सोमवार को आगरा में कम्युनिटी हेल्थ आफिसर (CHO) के पद पर काम कर रहे मान सिंह एक हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गये थे। वह अभी आईसीयू में भर्ती हैं। इलाज के लिए उनके पास पैसे न होने की बात बताई जा रही है। इसके लिए संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ ने एनएचएम के तहत काम कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों से मान सिंह के इलाज में सहयोग करने की अपील जारी की है।

संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ की तरफ से बताया गया है कि स्वास्थ्यकर्मियों के इलाज में अक्सर आर्थिक तंगी बाधा बनती है। यदि कोई कर्मचारी सड़क दुर्घटना में घायल होता है तो उसके इलाज के लिए साथी कर्मी ही मदद करते हैं।

यह भी पढ़ें : आबकारी नीति मामले: सिसोदिया को नहीं मिली SC से राहत, चार सितंबर को होगी जमानत याचिकाओं पर सुनवाई

ताजा समाचार

Fatehpur: गर्भवती छात्रा की हत्या का मामला: पुलिस ने संदिग्धों को उठाया, शुरू की पूछताछ, अनसुलझे हैं ये सवाल...
हल्द्वानी: डिग्री कॉलेज की मैडम पर लगा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कराने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप
प्रयागराज : यूपी बोर्ड परीक्षा के फॉर्म कल तक भरे जा सकेंगे, एक से पांच अक्टूबर तक संशोधन करना होगा 
पीलीभीत: टॉर्च की रोशनी डाली तो तेंदुआ देख उड़े होश, आवारा कुत्ते को बनाया निवाला
शिक्षक भर्ती मामला: चयन आयोग के बाहर डीएलएड अभ्यर्थीयो ने किया प्रदर्शन
अदालत का फैसला : अपहरण व दुराचार के दोषी को 10 साल की कैद, कोर्ट ने 35 हजार रुपए अर्थदंड भी लगाया