लखनऊ : श्रम न्यायालयों में पीठासीन अधिकारियों के पद भरे जाएंगे

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, लखनऊ । श्रम न्यायालयों में पीठासीन अधिकारियों और अन्य कर्मचारियों की कमी को शीघ्र दूर किया जायेगा। यह घोषणा श्रम मंत्री अनिल राजभर ने गुरुवार को पत्रकारों और गैर पत्रकारों के लिए गठित मजीठिया वेज बोर्ड के निर्णयों को लागू कराने के लिए गठित त्रिपक्षीय समीक्षा समिति की बैठक में की।

यह मामला समिति के सदस्य यूपी. वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी ने उठाते हुए कहा था कि स्टाफ की कमी के कारण पत्रकारों और गैर पत्रकारों के मुकदमों की सुनवाई नहीं हो पा रही है। राजभर ने आश्वस्त किया कि स्टाफ की कमी शीघ्र दूर की जायेगी। इस सम्बन्ध में वह मुख्यमंत्री से भी बात करेंगे। उन्होंने बैठक में लिए गये निर्णयों को लागू कराने और समिति की बैठक हर तीन माह में बुलाने का भी निर्देश दिया।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : मुख्यमंत्री ने अधिवक्ताओं के कॉर्पस फंड को बढ़ाकर 500 करोड़ करने के दिये निर्देश

संबंधित समाचार