संभल: मासूम समेत महिला को जिंदा जलाने का प्रयास, दहेज की मांग पूरी न होने पर किया प्रताड़ित

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

पति सहित ससुराल पक्ष के छह लोगों के विरुद्ध दर्ज कराई रिपोर्ट

संभल/चन्दौसी, अमृत विचार। दहेज की मांग पूरी न होने पर महिला को दो वर्षीय मासूम बेटे के साथ जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। इस मामले में ससुराल वालों की मारपीट से तंग आकर महिला ने पति सहित छह लोगों के विरुद्ध कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

कोतवाली क्षेत्र के गांव नवाबपुरा निवासी महिला नीलम पत्नी किशन पाल ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि उसकी शादी तीन वर्ष पहले नवाबपुरा निवासी किशन पाल से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही पति, सास, दो जेठ व दो जेठानी शादी में दहेज कम मिलने को लेकर आए दिन मारपीट करते थे तथा मायके से पांच लाख रुपये नकद लाने की मांग कर रहे थे।

 कहते थे कि जब तक तू मायके से पांच लाख रुपये नहीं लाएगी, तब तक ऐसे ही मारपीट करते रहेंगे। 29 जुलाई की रात दस बजे ससुराल वालों ने उसे कमरे बंद कर दिया और सिलेंडर खोलकर कमरे में आग लगाने की कोशिश की। उस समय महिला का दो वर्ष का पुत्र मोहित भी उसके साथ था। महिला का आरोप है कि ससुराल वालों ने उसे व दो वर्षीय मासूम को दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर जिंदा जलाने की कोशिश की। 

शोर शराबा होने पर पड़ोसियों ने मौके पर पहुंच उसे व मासूम बालक को बचाया। महिला ने घटना की जानकारी अपने मायके वालों को दी। मायके वालों ने 31 जुलाई को घटना की सूचना पुलिस को दी। महिला ने तहरीर के आधार पर पति किशन पाल, सास महारानी, जेठ चंद्रपाल व सूरज पाल, जेठानी मिथलेश कुमारी व पालो के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

ये भी पढ़ें:- संभल: रेलवे प्रतीक्षालय से तीन वर्षीय बच्चे का अपहरण, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

संबंधित समाचार