रामपुर: कोटा में मिलक के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मुंह पर पॉलीथिन और रस्सी से बंधे थे हाथ
कोटा में नीट की तैयारी करने गया था छात्र, परिजन शव लेने के लिए कोटा रवाना, बेटे के सुसाइड की खबर लगते ही घर में कोहराम
मिलक (रामपुर), अमृत विचार। कोटा कोचिंग छात्रों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। मिलक के छात्र की कोटा के हॉस्टल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। छात्र की मौत का कारणों का पता नहीं चला, लेकिन पुलिस को उसके पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। जिस पर लिखा था, 'वह अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा है। मेरे बाद परिजनों को परेशान नहीं किया जाए।' छात्र की मौत के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।
कोटा में मिलक के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मुंह पर पॉलीथिन और रस्सी से बंधे थे हाथ@rampurpolice #Student #rampurnews pic.twitter.com/WBGqkGyJsO
— Amrit Vichar (@AmritVichar) August 3, 2023
मिलक थाना क्षेत्र के गांव नसीराबाद निवासी हरजोत सिंह छाबड़ा की मिलक में रेडीमेड की दुकान है। उन्होंने अपने बड़े बेटे मनजोत छाबड़ा (18) को नीट की तैयारी के लिए कोटा भेजा था। वह कोटा में मंजोत रोड नंबर एक पर बसंती रेजीडेंसी में चौथे माले पर किराये पर रहता था। गुरुवार सुबह मंजोत के पिता ने रेजीडेंसी के केयर टेकर को कॉल किया और बताया कि मनजोत काफी देर से फोन नहीं उठा रहा है, एक बार कमरे में जाकर देख लें।
इस पर वार्डन मुकेश सहित अन्य उसके कमरे तक गए और दरवाजा खटखटाया लेकिन नहीं खुला। वहीं मंजोत के पास ही रहने वाले एक छात्र ने कोचिंग जाकर बताया कि मंजोत दरवाजा नहीं खोल रहा तो तत्काल कोचिंग संस्थान से भी दो लोग रेजीडेंसी पहुंच गए और पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा तो मंजोत संदिग्ध हालात में मृत मिला। छात्र के मुंह पर पॉलीथिन बंधा था।
उसके एक हाथ में रस्सी बंधी थी। मौके से सुसाइड नोट भी मिला है। उसमें मौत का जिम्मेदार खुद को बताया। परिजनों का आरोप है, मनजोत ने आत्महत्या नहीं की है। उसकी हत्या की गई है। मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजन मनजोत का शव लेने के लिए कोटा रवाना हो गए हैं।
ये भी पढ़ें:- रामपुर : रेडिको खेतान फैक्ट्री में डीसीएम चालक ने मजदूर को कुचला, मौके पर मौत...देखिए VIDEO
