भारत और सऊदी अरब के बीच रिश्ते को उच्चतम स्तर पर लाना है : राजदूत
सऊदी अरब के राजदूत से नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां की मुलाकात, राजदूत सालेह ईद अल हुसैनी को भेंट किए रजा लाइब्रेरी के प्रकाशन
सऊदी अरब के राजदूत सालेह ईद अल हुसैनी को रामपुर रजा लाइब्रेरी के प्रकाशन भेंट करते पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां।
रामपुर, अमृत विचार। पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने भारत में सऊदी अरब के राजदूत सालेह ईद अल हुसैनी से मुलाकात की है। नई दिल्ली स्थित दूतावास में गुरुवार को नवेद मियां ने राजदूत को रामपुर रजा लाइब्रेरी के प्रकाशन भेंट किए और दोनों देशों में मजबूत रिश्तों पर चर्चा की। नवेद मियां ने हज यात्रा के दौरान सऊदी अरब में बहुत अच्छी व्यवस्थाओं के लिए प्रशंसा भी की।
पूर्व मंत्री नवेद मियां से मुलाकात के दौरान सऊदी अरब के राजदूत ने भारत से मजबूत रिश्ते को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि वह भारत और सऊदी अरब के बीच इस रिश्ते को उच्चतम स्तर पर लाना चाहते हैं। वह दोनों देशों के बीच मजबूत और मैत्रीपूर्ण संबंध को लेकर वह खुश हैं। राजदूत ने कहा, सऊदी अरब के विजन 2030 के तहत हम आदर्श बदलाव लागू कर रहे हैं, जिसका न केवल अर्थव्यवस्था बल्कि बड़े पैमाने पर समाज पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इसके अलावा, दक्षता, सहजता और सुविधा बढ़ाने पर भी ध्यान दिया जा रहा है।
नवेद मियां ने कहा कि भारत और सऊदी अरब के बीच संबंध तेजी से बढ़े हैं। इसका बड़ा कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और क्राउन प्रिंस के बीच बहुत मजबूत संबंध है। उन्होंने राजदूत को रजा लाइब्रेरी का प्रकाशन भेंट करते हुए बताया कि मेरे दादा रामपुर रियासत के आखिरी नवाब रजा अली खां के नाम पर रजा लाइब्रेरी है।
आजादी से पहले यह नवाब खानदान की लाइब्रेरी थी, लेकिन अब केंद्र सरकार के अधीन है। लाइब्रेरी की आलीशान इमारत भाईचारे का संदेश देती है। इसके दरबार हाल में लगे झूमर के बल्ब सौ साल से फ्यूज नहीं हुए हैं। 14 सौ साल पहले हिरन की खाल पर हजरत अली के हाथ के हाथ की लिखी कुरआन मजीद यहां मौजूद है। लाइब्रेरी की तीन किताबों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश भी ले जा चुके हैं। रजा लाइब्रेरी में अरबी फारसी का बहुत बड़ा खजाना है।
ये भी पढ़ें : सिग्नल ओवरशूट मामले में उत्तर रेलवे के चीफ सेफ्टी ऑफिसर पहुंचे रामपुर जंक्शन, स्टेशन मास्टर और गेटमैन के लिए बयान
