अयोध्या: साकेत महाविद्यालय में आठ से 10 अगस्त के बीच नहीं हो सकेंगी प्रायोगिक परीक्षाएं
अयोध्या,अमृत विचार। का. सु साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय तय समय दस अगस्त तक प्रायोगिक और मौखिक परीक्षा नहीं करा पायेगा। इसके लिए सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अभय कुमार सिंह ने कहा कि महाविद्यालय केंद्र पर आठ, नौ और 10 अगस्त को दोनों पालियों में बड़ी संख्या परीक्षार्थी पहुंचेंगे।
इस दौरान किसी भी विषय की प्रायोगिक व मौखिक परीक्षा सम्पन्न करा पाना संभव नहीं होगा। इसलिए उक्त तिथि के अतिरिक्त अन्य तिथियों में परीक्षा कराने के लिए समस्त विभागाध्यक्षों और आंतरिक परीक्षकों को निर्देशित किया है। बता दें कि बीएड की वार्षिक परीक्षाएं भी आठ अगस्त से शुरू हो रही हैं। प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों का सेन्टर जनपद के कई कालेजों में होता है।
यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री समस्तीपुर मंडल के 12 स्टेशनों के आधुनिकीकरण कार्य का करेंगे शिलान्यास
