प्रयागराज : ज्ञानवापी मस्जिद को सील करने तथा धार्मिक चिन्हों की सुरक्षा के लिए याचिका दाखिल

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, प्रयागराज । ज्ञानवापी मस्जिद परिसर को सील करने तथा परिसर में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग वाली जनहित याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल की गई है। याचिका विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जितेन्द्र सिंह विसेन, राखी सिंह और अन्य द्वारा अधिवक्ता सौरभ तिवारी के माध्यम से दाखिल की गई है।

याचिका के अनुसार याचियों का उद्देश्य वाराणसी में स्थित श्री आदि विश्वेश्वर मंदिर के सदियों पुराने अवशेषों को बचाने का है, साथ ही आदि विश्वेश्वर विराजमान के शिवलिंगम और मंदिर परिसर के अन्य दृश्य तथा अदृश्य देवताओं की सुरक्षा की मांग की गई है। याचिका में दावा किया गया है कि विवादित स्थल पर एक भव्य मंदिर हुआ करता था, जिसे वर्ष 1669 में क्रूर इस्लामी शासक औरंगजेब द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया था।

जनहित याचिका में आगे कहा गया है कि उक्त मंदिर को नष्ट करने के बाद मुसलमानों ने अनधिकृत रूप से मंदिर परिसर में अतिक्रमण कर एक ऊपरी ढांचा बना लिया, जिसे वह कथित ज्ञानवापी मस्जिद कहते हैं। विवादित संपत्ति प्राचीन काल से देवता में निहित रही है और अगर कोई व्यक्ति जबरन कानून के अधिकार बिना उस संपत्ति या उस स्थान विशेष पर नमाज पढ़ता है तो उसे मस्जिद नहीं कहा जा सकता है।

ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के अंदर दीवारों पर अंकित चिन्हों, प्रतीकों और खंभों का हवाला देते हुए तर्क दिया गया है कि यह पुराने हिंदू मंदिर का हिस्सा है और वर्तमान मस्जिद पुराने मंदिर की संरचना पर खड़ी है। याचियों ने जिला न्यायालय, वाराणसी में लंबित मुकदमों के निपटारे तक मस्जिद परिसर को सील करने और पुराने मंदिर क्षेत्र में गैर सनातनी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्देश देने की मांग की है।

गौरतलब है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट वाराणसी जिला जज के ज्ञानवापी मस्जिद के 21 जुलाई के एएसआई सर्वेक्षण आदेश को अंजुमन इंतजामियां मस्जिद समिति द्वारा चुनौती देने पर 3 अगस्त को अपना आदेश सुनने वाला है।

ये भी पढ़ें - बदल गया है प्रदेश, हर व्यक्ति सुरक्षित : दुर्गा शंकर

संबंधित समाचार