बरेली: वादों में थी चकाचौंध मगर अब सड़कों पर अंधेरा, काफी समय से बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटें

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

अंधेरी सड़कों पर हादसों का खतरा, फिर भी नगर निगम बेपरवाह

फोटो- आईवीआरआई पुल पर वाहनों की हेडलाइट से ही रोशनी हो रही पेाल पर लगी लाइटें बुझी पड़ी है।

बरेली, अमृत विचार। पूरे शहर को स्ट्रीट लाइटों से रोशन करने के दावे चुनाव गुजरने के साथ पुरानी बात हो चुके हैं। अब हाल यह है कि कई मुख्य सड़कों पर अंधेरा छाया हुआ है। स्ट्रीट लाइटें लगी हैं लेकिन जलती नहीं, किसी को देखने की भी फुर्सत नहीं है कि खराबी क्या है। बरसात के मौसम में अंधेरी सड़कों पर हादसों का खतरा है, इसलिए लोगों को संभलकर चलने की जरूरत है।

सेटेलाइट चौराहे से पीलीभीत रोड पर रुहेलखंड विश्वविद्यालय के आगे सुरेशशर्मानगर तक डिवाइडर पर लगी लाइटें काफी समय से बंद पड़ी हैं। इस कारण पूरी सड़क पर अंधेरा छाया रहता है। जहां सड़क किनारे कोई शोरूम या दुकानें हैं, वहां उनकी रोशनी सड़क चलते लोगों को कुछ राहत देती है, बाकी रास्ते में अंधेरे की वजह से नजर गड़ाकर चलना पड़ता है।

डेलापीर चौराहे से आईवीआरआई की तरफ जाने वाली सड़क भी काफी समय से अंधकार में डूबी हुई है। आईवीआरआई के मेन गेट पर लगी लाइट से कुछ हिस्से में रोशनी रहती है मगर बाकी रास्ते में फुटपाथ पर लगे एकाध पोल पर ही लाइट जल रही है। इसी रोड पर पुल पर भी लगी सारी स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हैं।

पुल पर अंधेरा होने के कारण सबसे ज्यादा खतरा डीआरएम कार्यालय की तरफ पुल से उतरते समय रहता है। इस जगह घुप्प अंधेरा होने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी हुई है क्योंकि आगे स्पीडब्रेकर भी हैं जो अंधेरे में दिखाई नहीं देते। इसके बाद डीआरएम कार्यालय गेट तक सड़क पर अंधेरा छाया रहता है। हर पोल पर दो लाइटें लगी हैं। कहीं-कहीं एक जल रही है लेकिन बाकी पोल पर दोनों लाइटें बंद पड़ी हैं।

बरसात की वजह से कहीं वायरिंग या फिटिंग में कोई दिक्कत आ गई होगी। सभी पोल पर लाइटें जल रही हैं। अगर कहीं खराब हैं तो उन्हें दिखवाकर ठीक करा दिया जाएगा--- सर्वेश गुप्ता, अपर नगर आयुक्त।

यह भी पढ़ें- बरेली: यशस्वी प्रवेश परीक्षा के लिए 10 अगस्त तक अंतिम मौका, जानें डिटेल्स

संबंधित समाचार