काशीपुर: तमंचा और चाकू के साथ तीन युवक दबोचे
काशीपुर, अमृत विचार। अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने तमंचा और चाकू के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। कटोराताल पुलिस चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान नौगजा मजार के पास संदिग्ध युवक दिखाई दिया, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा।
पुलिस ने उसे घेरकर दबोच लिया। तलाशी पर पुलिस को उसके पास से तमंचा व कारतूस मिला। उसकी पहचान इसरार उर्फ साहिल उर्फ फरमान निवासी लिसाड़ी गेट, मेरठ, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। आरोपी ने बताया कि वह किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था।
उधर कुंडा पुलिस ने नशे की पूर्ति के लिए लोगों को डरा धमकाकर लूटने वाले दो युवकों को दो चाकू के साथ गिरफ्तार किया। गश्त के दौरान सूर्या चौकी इंचार्ज राजेंद्र प्रसाद व टीम को श्याम नगर वाले रास्ते की पुलिया पर दो संदिग्ध युवक सुनसान जगह पर बैठे दिखे। तलाशी लेने पर पुलिस को उनके पास से दो अवैध रम्पुरिया चाकू बरामद हुए। उन्होंने अपना नाम बाबरखेड़ा निवासी अब्बास अली और राजा बताया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
