लखनऊ: मेवात के नूंह हिंसा के विरोध में VHP और बजरंग दल ने किया प्रदर्शन, कठोर कार्रवाई की उठाई मांग
भारी पुलिस बल के बीच विहिप और बजरंग दल ने फूंका पुतला
अमृत विचार, लखनऊ। हरियाणा के नूंह (मेवात) में विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा को लेकर राजधानी लखनऊ के परिवर्तन चौराहे पर विश्व हिंदू परिषद ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने लाठी डंडा लेकर सड़क पर उतरकर विरोध जताया। साथ ही आतंकवाद मुर्दाबाद और इस्लामिक जिहाद मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। वहीं इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
बता दें कि बुधवार को विश्व हिंदू परिषद पूरे देश में मेवात के नूंह में हुई हिंसा को लेकर प्रदर्शन कर रहा है। जिसको लेकर और परिवर्तन चौक पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने प्रदर्शन करते हुए हिंसा के आरोपियों का पुतला फूंका। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हिंसा के विरोध में जमकर नारेबाजी की और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए इसकी भी मांग उठाई। वहीं एसीपी हजरतगंज को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
.jpg)
प्रदर्शन के दौरान विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने कहा कि मेवात के नूंह में हुई हिंसा के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जा रहा है। इस घटना की एनआईए और सीबीआई से जांच कराई जाए और जो भी साजिशकर्ता और दोषी पाए जाते हैं उन्हें जल्द से जल्द कड़ी सजा दी जाए। इसके अलावा जो भी इस घटना में हताहत हुए हैं और जिनकी मृत्यु हुई है उनकी और उनके परिवार की सरकार आर्थिक मदद करे। इन्हीं सब मांगों को लेकर यहां विश्व हिंदू परिषद शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करके ज्ञापन सौंपेगा।
ये भी पढ़ें:- बाराबंकी: आम आदमी पर भारी पड़ रही बिजली विभाग की लापरवाही
