लखनऊ: डॉ सोनिया नित्यानंद बनीं KGMU की नई VC, लोहिया संस्थान और PGI में दे चुकी हैं सेवाएं
अमृत विचार, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को डॉ. सोनिया नित्यानंद को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी का नया वीसी बनाया है। डॉ. सोनिया नित्यानंद केजीएमयू के वाइस चांसलर के पद पर तीन साल तक कार्यरत रहेंगी। जिसको लेकर राज्यपाल ने उनकी नियुक्ति संबंधी आदेश भी जारी कर दिया है। बता दें कि डॉ सोनिया नित्यानंद डॉ राम मनोहर लोहिया संस्थान में निदेशक के पद पर तैनात हैं। वहीं 11 अगस्त को केजीएमयू के वीसी लेफ्टिनेंट जनरल डॉ बिपिन पुरी का कार्यकाल पूरा हो रहा है। ऐसे में उनके रिटायरमेंट को देखते वीसी के पद पर सोनिया नित्यानंद की नियुक्ति हुई है।
केजीएमयू की वीसी बनने से पहले डॉ सोनिया नित्यानंद डॉ राम मनोहर लोहिया संस्थान की निदेशक हैं। वहीं इससे पहले उन्होंने पीजीआई की हेमेटोलॉजी विभाग में भी अपनी सेवाएं दी हैं। दरअसल, केजीएमयू के वाइस चांसलर लेफ्टिनेंट जनरल डॉ बिपिन पुरी का कार्यकाल पूरा हो रहा है। जिसको लेकर डॉ. सोनिया नित्यानंद को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी का नया वीसी बनाया गया है।
ये भी पढ़ें:- लखनऊ: राजमंत्री नरेंद्र कश्यप ने विद्यार्थियों को बांटे टैबलेट और स्मार्टफोन, कहा- सशक्त हो रहे युवा