नया संकट : अयोध्या में पाइप लाइन की मरम्मत से निर्माण एजेंसी ने किया किनारा 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

निर्माणाधीन रामपथ पर टूटी पाइप लाइनों का मामला, लगातार ठप है जलापूर्ति

अयोध्या, अमृत विचार। दिसंबर तक रामपथ का निर्माण पूरा करने का दावा करने वाली निर्माण एजेंसी आरएंडसी ने अब टूटी पाइप लाइनों की मरम्मत से हाथ खड़े कर लिए हैं। एजेंसी ने जलकल विभाग को लिखकर दे दिया है कि निर्माण कार्य के साथ पाइप लाइनों की मरम्मत कर पाने में दिक्कतें आ रही हैं। अब इसे लेकर नगर निगम के जलकल विभाग से लेकर जिला प्रशासन तक में खलबली मच गई है। हालांकि जलकल ने इस संकट को लेकर जल निगम से कर्मियों की मांग की है।
       
सहादतगंज से अयोध्या नयाघाट तक चौड़ीकरण के चलते बन रहे रामपथ पर बीते चार महीनों से टूटी पाइप लाइनों के चलते छाए संकट से राहत के आसार नहीं बन रहे हैं। बीस दिनों से टूटी पाइप लाइनों को दुरुस्त किए जाने का काम पहले से ही ठप पड़ा था अब निर्माण एजेंसी ने भी हाथ पीछे कर लिए हैं। जलकल विभाग के अनुसार एजेंसी की ओर से सूचना दी गई है कर्मियों की कमी के कारण वह त्वरित गति से पाइप लाइन दुरुस्त कर पाने में अक्षम है। यह भी कहा गया है टेक्निकल स्टाफ की कमी के कारण पाइप लाइनों की मरम्मत उचित ढंग से नहीं हो पा रही है। एजेंसी ने जलकल को बताया है कि निर्माण दिसम्बर तक पूरा किया जाना है इसके चलते कर्मियों की और उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। 

जलकल के जेई अनूप सिंह का कहना है कि इसके लिए जल निगम से कर्मचारियों की मांग की गई है। उन्होंने स्वीकार किया है कि निर्माण एजेंसी ने कर्मियों की कमी बताई है और पाइप लाइनें ठीक कर पाने में आंशिक असमर्थता जताई है। जेई ने बताया कि प्रशासन से वार्ता कर जल निगम को पत्र भेज कर कर्मचारियों की डिमांड की गई है। हालांकि वह यह नहीं बता सके कि कितने कर्मचारी मांगें गए हैं लेकिन यह कहा कि जल निगम उपलब्धता के अनुसार कर्मी देगा। उन्होंने दावा किया कि बुधवार को कर्मी मिल जायेगें। 

एजेंसी के फेर में रामपथ पर फंसे कई विभाग 
निर्माणाधीन रामपथ पर एक दो नहीं कई विभाग निर्माण एजेंसी के फेर में फंसे हुए हैं, जिसके कारण संबधित विभागों के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। बताया जाता है कि नगर निगम के अतिरिक्त मध्यांचल विघुत वितरण निगम, जल निगम, वन विभाग, जल जीवन मिशन विभाग आदि फंसे हुए हैं। बिजली विभाग लाइन और ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग को लेकर संकट झेल रहा है तो वन विभाग पेड़ों की कटान को लेकर। जल जीवन मिशन वाले वार्डों में पाइप लाइन बिछाने को लेकर लगे हुए हैं। जबकि रामपथ निर्माण की जो रफ्तार है उसके चलते इन विभागों के अन्य कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। बिजली विभाग एजेंसी द्वारा लाइन शिफ्ट करने की कवायद से इतना तंग है कि जेई और लाइनमैन रोज उपभोक्ताओं की शिकायतों को झेलने पर मजबूर हैं।

14 (95)

गंदा नाला के दोनों ओर हुई बैरिकेडिंग, अयोध्या का सीधा रास्ता भी बंद
निमार्णाधीन रामपथ पर लगातार खोदाई और डक्ट बिछाने को लेकर अब साहबगंज का गंदा नाला रास्ता भी बंद कर दिया गया है। नाले के दोनों ओर खोदाई के कारण बैरिकेडिंग लगा कर बंद कर दिया गया है। जिसके चलते गुदड़ीबाजार से साहबगंज होकर अयोध्या जाने का सीधा रास्ता भी अगले दस दिनों के लिए बंद हो गया है। प्रशासन द्वारा कोई वैकल्पिक मार्ग निर्धारित न किए जाने से लोगों को पंच कोसी परिक्रमा और बेनीगंज चौराहे से होकर आना जाना पड़ रहा है। तेल फुंकने के साथ साथ घूम कर आने में समय भी काफी लग रहा है। खासकर स्कूली बच्चों के लिए बड़ा संकट खड़ा हो गया है। उदया और साकेत महाविद्यालय जाने के लिए काफी लम्बा रास्ता तय करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें -उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन को योगी कैबिनेट ने दी मंजूरी

संबंधित समाचार