गौतमबुद्धनगर : ट्रेन की चपेट में आकर महिला की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

गौतमबुद्धनगर, अमृत विचार। जिले के बादलपुर थाना क्षेत्र के रोजा जलालपुर रेलवे फाटक के पास मंगलवार सुबह 29 वर्षीय एक महिला रेल पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई। 

बादलपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मपाल सिंह ने बताया कि पिंकी नाम की महिला मंगलवार सुबह रोजा जलालपुर रेलवे फाटक के पास रेल पटरी पार कर रही थी, तभी वह पीछे से आ रही एक ट्रेन की चपेट में आ गई। सिंह के मुताबिक, इस घटना में पिंकी की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें -हरदोई: बकरे को बचाने के लिए कुएं में कूदा अधेड़ बुजुर्ग, मौत

संबंधित समाचार